ओआईसी पर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, बोली- देश को एनडीए ने बेच दिया

कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सरकार पर आरोप लगाया कि भारत की एनडीए सरकार ने अबूधाबी में देश हित का सरेंडर ही नहीं किया बल्कि देश को बेच दिया है.

Advertisement
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी (फोटो-ट्विटर) कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी (फोटो-ट्विटर)

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:40 PM IST

ओआईसी में भारत को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाए जाने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के वहां जाने और पारित किए गए कुछ प्रस्तावों पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है. कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत की एनडीए सरकार ने अबूधाबी में देश हित का सरेंडर ही नहीं किया, बल्कि देश को बेच दिया है.

Advertisement

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के हिस्सा लेने पर उन्होंने कहा कि सरकार जिसे अपनी कूटनीति की उपलब्धि बता रही है, ऐसा कह रही है कि 50 वर्षों में उन्हें पहली बार निमंत्रण आया है. लेकिन विदेश मंत्री ने तो प्लेनरी सेशन में हिस्सा लिया है.

तिवारी ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि उस सम्मेलन में भारत को न केवल आतंकी देश करार दिया गया बल्कि उसमें कहा गया कि भारत का कश्मीर में अवैध कब्जा है, ओआईसी के देशों को कश्मीर के लोगों की मदद करनी चाहिए तो क्या भारत अपने नागरिकों का ख्याल नहीं रख सकता.

तिवारी ने कहा कि अब तक भारत ऐसे प्रस्तावों को हमेशा नकारता रहा है फिर पीएम और विदेश मंत्री अब जवाब दें कि क्यों वो देश की निंदा का हिस्सा बने. सर्वोच्च राष्ट्रहित से इससे बड़ा खिलवाड़ क्या हो सकता है. अगर इन बयानों के कोई मायने नहीं हैं तो क्यों देर रात विदेश मंत्रालय को बयान जारी करना पड़ा.

Advertisement

एयर स्ट्राइक पर पीएम को घेरते हुए उन्होंने कहा कि खुद एयर स्ट्राइक पर पीएम प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं. जब वो कहते हैं कि, अगर राफेल जहाज होता तो परिणाम कुछ और होता. राफेल ना होने के लिए पीएम ही ज़िम्मेदार हैं.

क्या है ओआईसी

आईओसी मुस्लिम बहुल 57 देशों का संगठन है.जो आमतौर पर पाकिस्तान का समर्थन करता रहा है और कश्मीर पर अक्सर इस्लामाबाद का पक्ष लेता है. भारत ओआईसी का सदस्य नहीं है. 50 साल में पहली बार भारत ने इस सम्मेलन में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर भाग लिया है. साथ ही सुषमा स्वराज इस संगठन में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय मंत्री हैं.

क्या है पाकिस्तान का दावा

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने दावा किया है कि उनके एक प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है जिसमें कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का ‘समर्थन’ किया गया है. उसने दावा किया कि इस प्रस्ताव में आईओसी के सदस्य राष्ट्रों ने दोहराया है कि जम्मू कश्मीर पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद का अहम मामला है और दक्षिण एशिया में अमन के ख्वाब को साकार करने के लिए इसका हल होना जरूरी है. उसने दावा किया कि प्रस्ताव में, कश्मीर में कथित मानवाधिकार हनन के मुद्दे पर ‘गहरी चिंता जताई.

Advertisement

भारत ने ओआईसी में क्या कहा

विदेश मंत्री ने ओआईसी के मंच से आतंकवाद पर सख्त कारवाई करने के साथ उन देशों पर कड़ी कारवाई करने की बात कही जो देश आतंकवाद का सर्मथन करता हैं. जिस पर तमाम देशों का उसे साथ भी मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement