Advertisement

कॉलेज के पहले दिन जब रैगिंग लेने आए सीनियर...

12वीं कि रिजल्ट आने के बाद ही हर संभव कॉलेजों में घूमने का सिलसिला शुरू हुआ था. हालांकि नंबर तो मेरे अच्छे थे लेकिन किसी अच्छे, बड़े कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जाएगा इसका भरोसा नहीं था. हमारे साथ साक्षी ने शेयर किए अपने अनुभव, जानें कैसा था उनका कॉलेज में पहला दिन.

College life College life

एडमिशन का दौर लगभग हर कॉलेज में खत्म हो गया है. कुछ कॉलेजों में यह सिलसिला अब भी चल रहा है. कुछ को अपने मनचाहे कॉलेजों में मनपसंद विषयों के साथ एडमिशन मिल गया होगा, तो कुछ इस मामले में अनलकी होंगे. खैर, जिन्हें एडमिशन मिल गया है, वो नई दुनिया में कदम रखने के लिए बेकरार होंगे.

इसी से याद आ गया मुझे अपना समय. सोच के ही होंठों पर मुस्कान छा जाती है. वो भी क्या दिन थे. 12वीं कि रिजल्ट आने के बाद ही हर संभव कॉलेजों में घूमने का सिलसिला शुरू हुआ था. हालांकि नंबर तो मेरे अच्छे थे लेकिन किसी अच्छे, बड़े कॉलेज में एडमिशन आसानी से मिल जाएगा इसका भरोसा नहीं था. फिर भी सभी दोस्तों की तरह मैंने भी सारे कॉलेजों में फॉर्म भर दिया. अब बारी थी एडमिशन लिस्ट देखने की.

Advertisement

आदत के मुताबिक मैंने लिस्ट को नीचे से देखना शुरू किया. देखकर मैं हैरान हुई कि मेरा नाम उसमें नहीं था. दुख इस बात का ज्यादा था कि मेरे सभी दोस्‍तों का नाम उस लिस्ट में आ गया था. काफी सुन रखा था मैंने इस कॉलेज के बारे में. 'कूल' टाइप का माहौल था वहां. लिस्ट में नाम नहीं आने से मैं निराश होकर कैंटीन में बैठ गई. अचानक मेरी बेस्ट फ्रैंड ने आकर मुझे congrats कहा. मैंने कहा, 'क्यों मजाक उड़ा रही हो.' उसने कहा, 'मजाक किस बात का. तुम्हारा नाम लिस्ट में पहले नंबर पर है. मैं बधाई भी ना दूं.' पहले तो मझे लगा वो मजाक कर रही है लेकिन उसकी गंभीरता देखकर मैं फिर लिस्ट देखने गई. वाकई मेरा नाम उसमें था. मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा. बड़ी सी मुस्कान लिए मैं घर लौट आई.

Advertisement

कॉलेज खुलने में 15 दिन बाकी थे. वो दिन मैंने कैसे काटे बस मुझे ही पता है. शुरुआती कुछ दिनों में तो मैं बहुत एक्साइटेड थी. मेरी शॉपिंग भी जोरों शोरों से चल रही थी. कपड़ों के साथ मेचिंग एक्सेसरीज खरीदने में मैंने पैसे भी बहुत उड़ाए. लेकिन कॉलेज लाइफ शुरू होने वाली थी. इतना तो बनता था. कॉलेज शुरू होने के पांच दिन पहले से मेरी खुशी कहीं खो गई और उसकी जगह ले ली नर्वसनेस ने.

नई जगह जाने पर नर्वस तो सब कोई होता है. मैं पहले गर्ल्स स्कूल में थी. लेकिन मेरा कॉलेज को-एड था. मुझे डर लगने लगा कि मैं लड़कों के साथ तालमेल कैसे बिठाऊंगी. लड़कों से बात करने का कुछ खास अनुभव मेरे पास नहीं था. मैं इंटरोवर्ट किस्म की लड़की हूं. मुझे रैगिंग का भी डर सताने लगा. 'गुमराह' जैसे सीरियलों में रैगिंग का जो वाकया दिखाया जाता है. उसकी मुझ पर गंभीर छाप थी. मेरी बेस्ट फ्रैंड तो अलग ही बात पर खुश थी. उसे स्कूल ड्रेस से छुटकारा मिलने की ज्यादा खुशी थी. लेकिन मैं कॉलेज एक अलग ही लक्ष्य के साथ जा रही थी. मुझे ऐड एजेंसी में जगह बनानी थी. इसलिए मैंने एडवर्टाइजिंग का कोर्स चुना था.

आखिरकार कॉलेज का पहला दिन आ ही गया. मैं भी नए कपड़ों और मेचिंग एक्सेसरीज में कॉलेज पहुंच गई. खुशी के साथ-साथ कुछ डरी हुई भी थी. अब इसे डर कहें या खुशी, उस दिन सुबह मैंने नाश्ता भी नहीं किया था. कॉलेज में कदम रखते ही मेरी आंखे खुली की खुली रह गई. कॉलेज में सेलिब्रेशन का माहौल था. पूरे कॉलेज को बैलून से सजाया गया था. वो देखकर मुझे कुछ सुकून मिला.

Advertisement

लेकिन अब डर सताने लगा रैगिंग का. मैं उस दिन सीनियर्स से छुपती फिर रही थी. लेकिन मैं कब तक भागती उनसे. दोपहर में कैंटीन में मुझे दो सीनियर मिल गए. वे आकर मेरी टेबल पर बैठ गए. मेरे तो पसीने ही छूटने लगे थे. शायद मेरी परेशानी वो भाप गए थे. उन्होंने पहले मेरा नाम पूछा. फिर बड़े ही अपनेपन से उन्होंने मुझसे कहा,  'हम यहां आपकी रैगिंग करने नहीं आएं हैं. सीनियर होने के नाते हम बस आपको बताना चाहते हैं कि कोई भी परेशानी हो तो बेहिचक हमारे या किसी भी सीनियर के पास आ जाना.' उनके इस व्यवहार ने मेरे दिल को छू लिया.

कॉलेज के दौरान मेरी कभी रैगिंग तो नहीं हुई लेकिन मेरी कॉलेज लाइफ खट्टे-मीठे अनुभवों से भरी रही. वे अनुभव मेरी आगे की जिंदगी के लिए बहुत ही जरूरी थे. वे अनुभव आज मुझे मुश्किलों से लड़ने की हिम्मत देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement