Advertisement

अमेरिका से पर्रिकर का पत्रकारों को फोन, बोले-अस्‍पताल से चला रहा सरकार

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार से बात करते हुए पर्रिकर ने अपने सेहत के बारे में जानकारी दी. उस पत्रकार ने न्‍यूज एजेंसी को बताया, 'मनोहर पर्रिकर की आवाज से ऐसा लग रहा था कि वो बेहद कमजोर हो गए हैं.

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
रणविजय सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2018,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने रविवार को यूएस के अस्‍पताल से भारतीय पत्रकारों को फोन किया. उन्‍होंने पत्रकारों को अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी और ये भी बताया कि मुख्‍यमंत्री के तौर पर वो अस्‍पताल से कैसे काम कर रहे हैं.

बता दें कि मनोहर पर्रिकर पिछले चार महीने से न्‍यूयॉर्क के अस्‍पताल में भर्ती हैं. पर्रिकर का यहां एडवांस्‍ड पैनक्रियाटिक कैंसर का इलाज चल रहा है.

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार से बात करते हुए पर्रिकर ने अपने सेहत के बारे में जानकारी दी. उस पत्रकार ने न्‍यूज एजेंसी को बताया, 'मनोहर पर्रिकर की आवाज से ऐसा लग रहा था कि वो बेहद कमजोर हो गए हैं. पर्रिकर ने बताया कि इस सप्‍ताह के आखिर में उनकी कीमोथैरेपी होनी है. इसके बाद डाक्‍टर उन्‍हें डिस्‍चार्ज कर सकते हैं.'

इस पत्रकार ने बताया कि पर्रिकर ने कहा- वह रोजना टेलीफोन से मुख्‍य सचिव और प्रधान सचिव से बात करते हैं. उनके पास ईमेल और फैक्‍स के द्वरा फाइलें भेजी जाती हैं. फाइलें देखने और फैसला लेने में प्रोटोकॉल का पालन हो रहा है.

पर्रिकर का अस्‍पताल से फोन आना इस लिए भी मायने रखता है क्‍योंकि विपक्ष इस बात को लेकर लगातार हमलावर है. उनका आरोप है कि पर्रिकर के ईमेल अकाउंट का अधिकारी गलत इस्‍तेमाल कर रहे हैं.

Advertisement

साथ ही पर्रिकर भी राज्‍य पर पूरी तरीके से ध्‍यान नहीं दे पा रहे हैं. ऐसे में पर्रिकर का फोन करना इन तमाम अटकलों को विराम देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement