Advertisement

GST से कम होंगी कीमतें, शुरू में सख्ती से पेश नहीं आएगी सरकार

जीएसटी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, 'एक चीज याद रखिए, कुछ भ्रम पैदा हो सकता है, शुरुआत में इसे लेकर संशय की स्थिति भी पैदा हो सकती है. लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है

गोवा से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर
IANS
  • पणजी ,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा है कि जीएसटी लागू होने से आम उपभोक्ता को फायदा होगा, क्योंकि उसे कम कर चुकाने होंगे, लेकिन इसे लागू करने के शुरुआती दौर में कुछ भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है. पणजी में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में पर्रिकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा की तारीफ की, जिसके साथ वे एनडीए की सरकार चला रहे हैं.

Advertisement

जीएसटी के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा कि इस कर सुधार से आम ग्राहकों को फायदा होगा. उन्होंने कहा, 'वर्तमान में हमें कई तरह के कर चुकाने पड़ते हैं, उत्पाद कर, सेवा कर, लक्जरी कर, प्रवेश शुल्क, खरीद कर, बिक्री कर, वैट आदि, लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद केवल एक कर चुकाना होगा'

जीएसटी की तैयारियों के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, 'एक चीज याद रखिए, कुछ भ्रम पैदा हो सकता है, शुरुआत में इसे लेकर संशय की स्थिति भी पैदा हो सकती है. लेकिन किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. शुरू में हम यह मानकर चल रहे हैं कि किसी को कुछ भी पता नहीं है, इसलिए हम लोगों के साथ कड़ाई से पेश नहीं आएंगे'.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार भी कदम उठा रही है, ताकि लोगों को जीएसटी को लेकर जानकारी और मदद मुहैया कराई जा सके. रविवार को केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कहा था कि ऐसा माना जा रहा है कि जीएसटी लागू होने के बाद महंगाई बढ़ेगी, लेकिन उनका साफ कहना था कि जीएसटी लागू होने के बाद महंगाई नहीं बढ़ने वाली है, बल्कि एक कर प्रणाली से उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement