Advertisement

कोलेजियम सिस्टम पर बोले काटजू- चुनकर आते हैं भ्रष्ट जज, तुरंत हटाइए

'आज तक' से बात करते हुए जस्टिस काटजू ने तमाम सवाल खड़े किए हैं. काटजू ने कहा कि जस्टिस चेलमेश्वर ने बैठक में ना जाने कि वजह बताई है कि कोलेजियम की मीटिंग अपारदर्शी होती है, केवल पांच लोग चुपके से बैठकर फैसले लेते हैं.

मार्कण्डेय काटजू मार्कण्डेय काटजू
लव रघुवंशी/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कण्डेय काटजू ने एक बार फिर अपने ब्लॉग के जरिए जजों को की चुनने वाली व्यवस्था, यानी कोलेजियम व्यवस्था पर तीखी टिप्पणी की है. काटजू ने लिखा है कि‍ कोलेजियम व्यवस्था अपारदर्शी व्यवस्था है और इसके जरिए कई भ्रष्ट जजों की नियुक्ति की गई है, इस व्यवस्था में तुरंत ही परिवर्तन लाया जाना चाहिए.

'आज तक' से बात करते हुए जस्टिस काटजू ने तमाम सवाल खड़े किए हैं. काटजू ने कहा कि जस्टिस चेलमेश्वर ने बैठक में ना जाने कि वजह बताई है कि कोलेजियम की मीटिंग अपारदर्शी होती है, केवल पांच लोग चुपके से बैठकर फैसले लेते हैं.

Advertisement

'आप मेरी पीठ खुजाइए, मैं आपकी पीठ खुजाऊंगा'
जस्टिस काटजू ने कहा है कि इस व्यवस्था के अंदर गिव एंड टेक फॉर्मूला चलता है यानी आप मेरा काम करिए, मैं आपकी मदद करूंगा. यहां बारगेनिंग होती है, आप मेरा फेवर कीजिए, मैं आपका करूंगा.

'कई भ्रष्ट और कामचोर जज चुने गए'
काटजू ने कहा, 'इस व्यवस्था से अच्छे जज नही आ सकते. इस सिस्टम ने बहुत सारे भ्रष्ट और अयोग्य जजों को चुना है. केरल के एक कामचोर जज को कोलेजियम के जरिए चुना गया, विरोध के बावजूद उनको चुन लिया गया.'

'अपने रिश्तेदारों को चुन लेते हैं जज'
यही नहीं काटजू आगे बोले कि कई जज तो अपने रिश्तेदारों को ही जज चुन लेते है. कई मामले ऐसे आए हैं, जब अपने सगे-संबंधियों को जज प्रायरिटी पर चुन लेते हैं और कई योग्य लोगों को पीछे कर दिया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement