Advertisement

रेल हादसे पर मायावती बोलीं- बुलेट ट्रेन के बजाय पटरियों पर पैसा खर्च करें पीएम मोदी

पटना-इंदौर हादसे पर मायावती ने कहा कि इस घटना के रेलमंत्री ने नहीं बल्कि पीएम की पूंजीवादी नीतियां और कार्यशैली जिम्मेदार है. सरकार को बुलेट ट्रेन में अरबों खर्च करने की बजाय मौजूदा रेल पटरियों पर काम करना चाहिए.

बसपा सुप्रीमो मायावती बसपा सुप्रीमो मायावती
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

संसद के दोनों सदनों में हंगामे की बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब देश के अंदर गरीब लोगों को पीड़ा हो रही है, तो प्रधानमंत्री को अच्छा लगता है. वहीं जब बड़े-बड़े पूंजीपति, धन्नासेठ लोग खुश होते है तो पीएम की खुशी कई गुना ज्यादा हो जाती है.

मोदी की नीतियों का परिणाम हादसा
पटना-इंदौर हादसे पर मायावती ने कहा कि इस घटना के रेलमंत्री ने नहीं बल्कि पीएम की पूंजीवादी नीतियां और कार्यशैली जिम्मेदार है. सरकार को बुलेट ट्रेन में अरबों खर्च करने की बजाय मौजूदा रेल पटरियों पर काम करना चाहिए. रविवार को पीएम मोदी के द्वारा शुरु की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना पर मायावती बोली कि यह तो पिछली सरकार की योजना की लीपा-पोती कर रहे है, पीएम को घटना स्थल पर जाना चाहिए था लेकिन वह नहीं गए.

Advertisement

ध्यान भटकाने के लिए उठाया नोटबंदी का फैसला
नोटबंदी पर मायावती ने कहा कि बीजेपी ने देश का ध्यान बंटाने के लिए 500-1000 के नोट बंद करने का फैसला लिया है, भ्रष्ट लोग मोदी जी के साथ में बैठे है और तकलीफ हो रही है गरीब लोगों को. 10 महीने की तैयारी पर उन्होंने कहा कि 10 महीने में सरकार ने काले धन को ठिकाने लगाया है इसलिए पीएम मोदी की हिम्मत नहीं हो रही है कि वह संसद में बोल सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement