Advertisement

बस एक क्लिक में पढ़ें 24 घंटों की सारी बड़ी खबरें...

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

एमसीवी चुनाव के लिए आज दिल्ली वालों ने वोट दिया एमसीवी चुनाव के लिए आज दिल्ली वालों ने वोट दिया
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

11:51 PM इलाहाबाद नाव हादसे में 3 लोगों की मौत, 22 यात्री बचाए गए
इलाहाबाद में घूरपुर के पास यमुना नदी में डूबी गई थी नाव.

11:40 PM शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावरकर को भारत रत्न देने की मांग की

 

11:24 PM IPL 10: कोलकाता ने बंगलुरु को 49 रन पर आउट कर 82 रनों से मैच जीता

10:50 PM फरीदाबाद के मेवला इलाके में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग
पेट्रोल पंप के सटी फैक्ट्री में लगी आग बुझाने दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.

Advertisement

10:22 PM बॉलीवुड लेखक इकरम अख़्तर को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया
इकराम पर यूपी के मुरादाबाद में धोखाधड़ी का केस दर्ज है.

09:30 PM छत्तीसगढ़ के रोहरा गांव में तीन बहनों की तालाब में डूबने से मौत

09:00 PM राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के प्लेन की लखनऊ एयरपोर्ट पर इमर्जेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

08:45 PM पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों से कहा, जम्मू-कश्मीर के छात्रों से संपर्क करें

08:30 PM इलाहाबाद: यमुना नदी में डूबी नाव, 10 से ज्यादा लोग लापता
इलाहाबाद में घूरपुर के पास डूबी नाव

07:53 PM सिद्धू ने आग में फसल गंवाने वाले किसानों को अपनी जेब से 24 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया

 

07:35 PM IPL10: पंजाब ने गुजरात को 26 रनों से दी मात

07:28 PM किसान आत्महत्या पर ओडिशा के मंत्री ने कहा- विधानसभा सत्र के दौरान ही किसान मरते हैं
ओडिशा के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने तमिलनाडु के किसानों की समस्या के सवाल पर की यह संवेदनहीन और विवादित टिप्पणी.

Advertisement

07:15 PM एमसीडी चुनाव में इस बार करीब 54% रही वोटिंग

07:00 PM बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक के लिए पहुंचे पीएम मोदी

 

06:43 PM तमिलनाडु के सीएम से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने 25 मई तक के लिए प्रदर्शन स्थगित किया

 

06:30 PM पीएम मोदी ने कहा BHIM और आधार के उपयोग से राज्यों को खूब लाभ होगा

06:20 PM पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में BSF ने तस्कर के पास से डेढ़ करोड़ का सोना जब्त किया

 

06:09 PM MCD चुनाव: आजतक के ExitPoll में बीजेपी को बहुमत का अनुमान

06:06 PM झारखंड में रांची के पास बस पलटने से सात की मौत, एक दर्जन यात्री घायल

 

05:45 PM राजस्थान विधानसभा के डिप्टी चीफ व्हिप मदन राठोड़ सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

05:30 PM IPL 10: किंग्स-XI पंजाब ने गुजरात लॉयंस के सामने रखा 189 रनों का लक्ष्य

05:20 PM टीवी कलाकार पार्थ संथान के खिलाफ नाबालिग मॉडल के यौन उत्पीड़न का केस दर्ज
संथान पर एक मॉडल ने यौग उत्पीड़न का आरोप लगाया था और अब इस केस में उनके खिलाफ POCSO ऐक्ट भी लगाया गया है.

 

05:11 PM तमिलनाडु के सूखा पीड़ित किसानों को मुआवजे के लिए दिल्ली के इंडिया गेट पर युवकों का प्रदर्शन

Advertisement

 

04:56 PM केंद्रीय मंत्री निर्मला सितारमण और मनोज सिन्हा ने बेंगलुरू में सुगंधित डाक टिकट जारी किए

 

04:43 PM अमेरिका ने TCS और इंफोसिस पर H1-B वीजा नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया

04:06 PM ओडिशा के बारिपदा शहर में पटाखा फैक्ट्री में आग, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

 

03:46 PM MCD चुनाव: दोपहर 2 बजे तक 33 फीसदी मतदान

03:45 PM IPL के इस पूरे सीजन से बाहर हुए चोटिल ड्वेन ब्रैवो
कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रैवो गुजरात लायंस टीम के सदस्य थे.

03:35 PM कोई होटल या रेस्त्रां अगर जबरदस्ती सर्विस चार्ज लेता है, ग्राहक कोर्ट जा सकते हैं: पासवान

03:05 PM GST पर सर्वसम्मति के लिए पीएम मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों को किया धन्यवाद

 

02:51 PM पिछले 40 दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों को DU छात्रों का समर्थन

02:16 PM अरविंद केजरीवाल का ट्वीट- पूरी दिल्ली में कई जगह खराब हुईं EVM

02:01 PM लखनऊ: सीएम योगी की सुरक्षा में लापरवाही, ड्यूटी पर तैनात 7 पुलिसकर्मी नदारद मिले

01:50 PM यूपी: 12 PCS अफसरों ने नीली बत्ती के इस्तेमाल के लिए CM से लगाई गुहार

01:26 PM MCD चुनाव: दोपहर 12 बजे तक 24 फीसदी मतदान

01:21 PM MCD चुनाव: न्यू अशोक नगर के पोलिंग बूथ पर हंगामा

Advertisement

01:12 PM नीति निर्धारण में राज्य भी अपना योगदान दे सकते हैं: PM मोदी

01:05 PM मुख्यमंत्रियों को नीति आयोग आने की जरूरत नहीं: PM मोदी

01:03 PM नीति आयोग की बैठक में बोले पीएम मोदी, राज्यों के सहयोग से न्यू इंडिया का विजन संभव

12:54 PM नवी मुंबई में कार शोरूम में लगी आग, दो लोगों की मौत

12:49 PM MCD चुनाव के बाद AAP(आम आदमी पार्टी) JJP(जमानत जब्त पार्टी) बन जाएगी: संबित पात्रा

12:36 PM उत्तर प्रदेश: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने 'सुनहरा अवसर कैंप' का उद्घाटन किया

12:28 PM MCD चुनाव: दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित ने निजामुद्दीन ईस्ट में डाला वोट

12:25 PM पूरे देश के लोगों को कहना होगा 'भारत माता की जय': BJP नेता दिलीप घोष

 

12:01 PM फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव का पहला दौर शुरू

11:56 AM बिहार: सहरसा- पटना राज्य रानी एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

11:42 AM MCD चुनाव: उत्तरी दिल्ली में सुबह 10 बजे तक करीब 10 फीसदी वोटिंग

11:41 AM MCD चुनाव: दक्षिणी दिल्ली में सुबह 10 बजे तक करीब 9 फीसदी वोटिंग

11:40 AM MCD चुनाव: पूर्वी दिल्ली में सुबह 10 बजे तक करीब 11 फीसदी वोटिंग

11:06 AM पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू

Advertisement

 

10:56 AM MCD चुनाव: AAP नेता संजय सिंह ने जनकपुरी प्रताप विहार में वोट डाला

10:52 AM हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.8

10:22 AM एमसीडी चुनाव: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने राजौरी गार्डन में डाला वोट

 

10:02 AM कर्नाटक के बेलगाम में छह साल की बच्ची 400 फीट गहरे बोरवेल में गिरी, बचाव कार्य जारी

 

09:58 AM सोनू निगम ने सुबह की अजान का ऑडियो ट्वीट किया

 

09:38 AM कांग्रेस-AAP ने MCD का फंड रोका: मनोज तिवारी

09:14 AM नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

09:13 AM MCD चुनाव: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डाला

09:11 AM MCD चुनाव: पूर्वी दिल्ली के बूथ नंबर 48 पर EVM खराब, मतदान रुका

08:28 AM MCD चुनाव: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पांडव नगर में डाला वोट

08:11 AM MCD चुनाव: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने ग्रेटर कैलाश-3 में डाला वोट

08:01 AM दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 270 सीटों पर वोटिंग शुरू

07:54 AM मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में खाई में गिरी बस, 25 लोग घायल

07:41 AM तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी बोले- पीएम के सामने रखूंगा किसानों की मांग

Advertisement

 

07:39 AM प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी

07:30 AM MCD चुनाव: दो प्रत्याशियों की मौत के चलते दो वार्डों में मतदान टला
सराय पीपल थला वार्ड (आदर्शनगर) और मौजपुर वार्ड (सीलमपुर) में आज मतदान नहीं होगा.

07:03 AM MCD चुनाव: सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

06:27 AM एमसीडी चुनाव: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्सेस के 90 हजार जवान हैं तैनात

05:34 AM आज होगी नीति आयोग की अहम बैठक:PTI

 

03:29 AM दिल्ली: गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की हुई मौत
दक्षिण दिल्ली के नेब सराय इलाके में स्ट्रीट लाइट केबलों को लगाने के लिए बीएसईएस द्वारा खोदे गए एक गड्ढे में गिरने से एक 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. बीएसईएस ने एक बयान जारी कर इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और कहा कि इस मामले में उन्होंने आंतरिक जांच शुरू कर दी है. यह घटना 22 और 23 अप्रैल के दरम्यानी रात की है जब रवि कुमार काम से अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने बताया कि वह अपने घर की तरफ जा रहा था तभी वह अंधेरे होने की वजह से एक सात फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. रवि अपने परिवार के साथ संगम विहार में रहता था और वाहन चालक का काम करता था. (भाषा)

Advertisement

02:28 AM प.बंगाल: बीरभूम में देसी बम बनाते समय हुए धमाके में एक और शख्स की मौत
राज्य के बीरभूम जिले में कथित तौर पर देसी बम बनाते समय हुए धमाके में एक और शख्स की मौत हो गई. इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा नौ पर पहुंच गया. पुलिस ने कहा कि घायल लोगों में से एक शेख इनामुल की बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई. बीरभूम जिले के दरबारपुर गांव में कल कथित तौर पर देसी बम बनाते समय हुए विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गयी थी जबकि चार लोग घायल हुए थे. (भाषा)

01:18 AM दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियारों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

12:20 AM दिल्लीः MCD चुनाव के लिए मतदान आज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement