Advertisement

केंद्र सरकार के पशु बिक्री बैन के खिलाफ मेघालय सरकार ने पास किया प्रस्ताव

भारतीय जनता पार्टी पर उसके विरोधियों ने आरोप लगाया है कि वह उत्तर-पूर्व के राज्यों में भी बीफ पर बैन लगाने जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
नंदलाल शर्मा
  • ,
  • 12 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

केंद्र सरकार के पशु मेलों में काटे जाने के लिए मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध के खिलाफ मेघालय सरकार ने सोमवार को विधानसभा में प्रस्ताव किया. राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र सरकार के इस नोटिफिकेशन में कई सारी खामियां हैं.

उत्तर पूर्व के राज्यों में बीफ लोगों के भोजन का अहम हिस्सा है और बड़े लोग बड़े चाव से खाते हैं. भारतीय जनता पार्टी पर उसके विरोधियों ने आरोप लगाया है कि वह इस इलाके में भी बीफ पर बैन लगाने जा रही है.

Advertisement

पिछले सप्ताह दो बीजेपी नेताओं ने इसी मुद्दे को आधार बनाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. दोनों नेताओं ने हवाला दिया कि बीफ उनके कल्चर और परंपरा का हिस्सा है और बीफ को लेकर बीजेपी की विचारधारा उन्हें स्वीकार नहीं है.

बता दें कि मेघालय में कांग्रेस की सरकार है अगले साल वहां विधानसभा चुनाव होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement