Advertisement

नासा ने कहा- उल्का पिंड गिरने से नहीं हुई तमिलनाडु में बस ड्राइवर की मौत

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने उन दावों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि तमिलनाडु के इंजीनियरिंग कॉलेज में जिस बस ड्राइवर की मौत हुई, वो उल्का पिंड के गिरने के विस्फोट से हुई. नासा ने कहा कि तस्वीरों के आधार पर यही कहा जा रहा है कि जमीन पर हुए विस्फोट के कारण उसकी मौत हुई है.

नासा ने किया उल्का पिंड गिरने के दावों का खंडन नासा ने किया उल्का पिंड गिरने के दावों का खंडन
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने दावा किया है कि तमिलनाडु के वेल्लोर में बस ड्राइवर की मौत उल्का पिंड गिरने से हुए विस्फोट की वजह से नहीं हुई थी. बुधवार को नासा ने कहा कि जमीन में हुए विस्फोट के कारण उसकी मौत हुई.

नासा ने किया दावों का खंडन
नासा ने मीडिया में आ रही उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि 8 फरवरी को नटरामपल्ली के भारतीदासन इंजीनियरिंग कॉलेज में हुए विस्फोट में बस ड्राइवर कामराज की मौत हो गई थी, जो उस वक्त कॉलेज बिल्डिंग के नजदीक से गुजर रहा था. उल्का पिंड को इस विस्फोट की वजह बताया जा रहा था.

Advertisement

तीन अन्य लोग जख्मी
इस घटना में तीन माली भी घायल हो गए, जो विस्फोट के समय उस जगह की सफाई कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया था कि शनिवार की दोपहर उन्होंने किसी उड़ती हुई चीज को धरती की तरफ आते और कैंपस ग्राउंड में गिरते देखा था.

नासा की रिपोर्ट में दावा गलत
नासा के विशेषज्ञों ने आसमान से गिरी पत्थर जैसी दिखने वाली चीज के उल्का पिंड का हिस्सा होने की संभावना से इनकार किया है. नासा के लिंडले जॉनसन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पत्थर जैसी चीज की ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों के आधार पर ये उल्का पिंड की बजाए लैंड-बेस्ड धमाका ज्यादा लगता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement