Advertisement

झारखंड: महिला विंग की नेता ने BJP विधायक पर लगाया यौन शोषण का आरोप

बीजेपी विधायक पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं. ये आरोप बीजेपी झारखंड महिला विंग की एक नेता ने लगाया है.

महिला ने बीजेपी विधायक पर लगाए आरोप( फोेटो- TWITTER) महिला ने बीजेपी विधायक पर लगाए आरोप( फोेटो- TWITTER)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

बीजेपी झारखंड महिला विंग की एक नेता ने पार्टी विधायक पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने विधायक ढुल्लु महतो पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और 31 अक्टूबर को उन्होंने इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

झारंखड कांग्रेस के स्टेट को- ऑर्डिनेटर और सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज मयूर शेखर झा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें महिला रोती हुई दिख रही है. वह बीजेपी विधायक ढुल्लु महतो पर आरोप लगा रही है. वीडियो में महिला ने विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने ऑफिस में मेरे गालों और कमर को छूते थे. वहीं पर उन्होंने यौन शोषण किया.

Advertisement

वीडियो में महिला कहती हुई दिख रही है कि यह मेरी पहली चेतावनी है. मुझे इंसाफ दो नहीं तो मैं सीएम ऑफिस जाऊंगी. अगर यह सब भी नहीं हो पाया तो मेरी तीसरी चेतावनी सीधे पीएम मोदी के सामने होगी.

हालांकि आरोपी विधायक ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप को खारिज कर दिया. उन्होंने इसे एक साजिश करार दिया. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा है कि उसके पति को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है.

अकबर दे चुके हैं इस्तीफा

आपको बता दें कि #MeToo मुहिम के तहत 20 महिला पत्रकारों द्धारा यौन शोषण आरोप लगाए जाने के बाद मोदी सरकार में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. दरअसल एमजे अकबर कई अखबारों के संपादक रहे चुके हैं. उनके ऊपर 20 महिला पत्रकारों ने #MeToo मुहिम के तहत आरोप लगाए थे.

Advertisement

अकबर पर पहला आरोप प्रिया रमानी नाम की वरिष्ठ पत्रकार ने लगाया था जिसमें उन्होंने एक होटल के कमरे में इंटरव्यू के दौरान की अपनी कहानी बयां की थी.

रमानी के आरोपों के बाद अकबर के खिलाफ आरोपों की बाढ़ आ गई और एक के बाद एक कई अन्य महिला पत्रकारों ने उन पर संगीन आरोप लगाए. जिसकी वजह से सोशल मीडिया और विपक्ष की ओर से लगातार उनके इस्तीफे की मांग उठ रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement