Advertisement

दिल्ली में बढ़ा मेट्रो का किराया, जानें बाकी महानगरों का हाल

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. वैसे तो मुंबई की लाइफ लाइन लोकल को समझ जाता है. लेकिन मुंबई मेट्रो भी एक बेहतर विकल्प है.

साकेंतिक तस्वीर साकेंतिक तस्वीर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 09 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

दिल्ली मेट्रो में आपका सफर अब मंहगा हो गया है. अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, तो वहीं अधिकतम किराया 50 रुपये होगा. अभी तक मेट्रो का न्यूनतम किराया 8 रुपये और अधिकतम किराया 32 रुपये था. नई दरें बुधवार से लागू होंगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने किराए के नए स्लैब बनाए हैं जिसके तहत 10 रुपये, 15 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये, 40 और 50 रुपये किराए तय किए गए हैं.

Advertisement

दिल्ली के अलावा दूसरों शहरों में मेट्रो का किराया क्या है, ये भी जानें.

मुंबई
मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है. वैसे तो मुंबई की लाइफ लाइन लोकल को समझ जाता है. लेकिन मुंबई मेट्रो भी एक बेहतर विकल्प है. मुंबई मेट्रो 11 KM में फैली हुई हैं. हर रोज़ 2.50 लाख लोग मुंबई मेट्रो से सफ़र करते हैं. इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये है और अधिकतम किराया 40 रुपये है.

कोलकाता
देश को सबसे पहले मेट्रो ट्रेन देने वाला शहर कोलकाता है. यह तकरीबन 28 KM में फैली हुई हैं. इससे हर रोज 6 लाख लोग सफ़र करते हैं 65 में न्यूनतम किराया 5 रुपये है और अधिकतम किराया 25 रुपये है.

बंगलुरु
देश का IT हब माने जाने वाला बंगलुरु में मेट्रो का विस्तार 25 KM तक फैला हुआ है. हर रोज़ 50 हजार लोग बंगलुरु में मेट्रो से सफ़र करते हैं. इसका न्यूनतम किराया 10 रुपये है और अधिकतम किराया 40 रुपये है.

Advertisement

जयपुर
गुलाबी शहर के नाम से मशहूर जयपुर में मेट्रो 9 KM तक फैली हुई है. इससे हर रोज़ 6 हजार लोग सफ़र करते हैं. लेकिन इसका किराया दो श्रेणी में बंटा हुआ है. व्यस्त समय में न्यूनतम किराया 10 रुपये है और अधिकतम किराया 20 रुपये है. सामान्य समय में न्यूनतम किराया 5 रुपये है और अधिकतम किराया 15 रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement