Advertisement

सरकार को नहीं मालूम, दाऊद पर कितना इनाम

गृह मंत्रालय को खबर नहीं है कि दाऊद इब्राहिम पर कितना इनाम रखा गया है. एक आरटीआई में मंत्रालय से यह सूचना मांगी गई थी. जवाब में कहा गया कि ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.

दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम
विकास वशिष्ठ/हरीश वी. नैयर
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

गृह मंत्रालय को नहीं मालूम कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर सरकार ने कितने का इनाम रखा है. उसे यह भी नहीं मालूम कि देश का आम आदमी आतंकियों को पकड़वाने में किस तरह मदद कर सकता है. मंत्रालय यह भी नहीं जानता कि बीते 15 साल में मोस्ट वांटेड 10 आतंकियों की सूचना के लिए कितने का इनाम दिया गया है.

Advertisement

यह है मामला
दरअसल मसला यह है कि शॉर्ट फिल्में बनाने वाले प्रोड्यूसर उल्हास पी. रेवंकर ने गृह मंत्रालय में एक आरटीआई दायर कर दी और यह जानकारी मांगी. लेकिन मंत्रालय ने जो जवाब दिया वह कुछ यूं था- 'ऐसी कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.' इस जवाब से रेवंकर संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने चीफ पब्लिक इंफॉर्मेशन ऑफिसर को अपील कर दी. पर जवाब वहां से भी नहीं मिला.

आरटीआई के कुछ और सवाल

  1. भगोड़े आतंकियों की सूचना देने के लिए भारत के किसी भी मंत्रालय ने अब तक अधिकतम कितने का इनाम रखा है?
  2. मोस्ट वांटेड 10 आतंकियों की लिस्ट दीजिए, जिन पर 1990 से 2015 के बीच किसी भी मंत्रालय ने कोई इनाम रखा हो?
  3. क्या इनाम की रकम टैक्स फ्री होती है? यदि नहीं तो फिर इनाम की उस रकम में से टैक्स कितना काटा जाता है?
  4. आतंकियों की सूचना देने वाले आम आदमी को किस तरह से सुरक्षा दी जाती है?

गृह मंत्रालय ने क्या कहा
आरटीआई 6 सितंबर 2015 को दायर की गई थी. जवाब मिला 15 सितंबर को. अब गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एमए गणपति ने कहा कि उन्होंने 30 नवंबर 2015 को ऑनलाइन दायर की गई रेवंकर की अपील देखी है और उनका मूल आरटीआई आवेदन भी देखा है. लेकिन जवाब में कहा गया कि ऑफिसर ने कहा था कि जिस ऑफिस के वह CPIO हैं, उसमें यह सूचना उपलब्ध नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement