Advertisement

कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मी, केंद्र का राज्यों को पत्र- तैयार रखें बैकअप

कई जगह से पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की खबरें हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा का बैकअप तैयार किया जाए, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा है.

कोरोना महामारी में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है (PTI) कोरोना महामारी में पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और बढ़ गई है (PTI)
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

  • पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से चिंता बढ़ी
  • कई प्रदेशों में पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर

कोरोना वायरस की चपेट कई पुलिसकर्मी भी आ चुके हैं. इससे सुरक्षा के इंतजामों पर भी खतरा आने की आशंका है. इसे देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी प्रदेशों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि सुरक्षा के बैकअप की तैयारी की जाए. इस टीम में वैसे पुलिसकर्मियों को रखने की बात कही गई है जो कोरोना के संक्रमण से दूर हैं.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया कि सुरक्षा के दूसरे स्तर में होम गार्ड्स, सिविल डिफेंस, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट व गाइड और स्टूडेंट पुलिस कैडेट को इसमें शामिल किया जा सकता है.

कोरोना वॉरियर्स में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जो लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करा रहे हैं. इसे अलावा कोविड-19 से जूझते इलाकों में भी पुलिसकर्मियों की तमाम जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं. उन्हें कानून-व्यवस्था के अलावा भी कई दायित्व निभाने होते हैं.

इस बीच कई जगह से पुलिसकर्मियों और सीएपीएफ के जवानों के भी कोविड-19 से संक्रमित होने की खबरें हैं. ऐसी स्थिति में सुरक्षा का बैकअप तैयार किया जाए, इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों को पत्र लिखा है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दिल्ली से रविवार को एक ऐसी ही खबर आई जिसमें दिल्ली पुलिस के बीएसएफ की 126 बटालियन में तैनात 25 जवान कोविड पॉजिटिव पाए गए. ये सभी जवान दिल्लीके जामा मस्जिद इलाके में ड्यूटी पर तैनात थे. इस बटालियन में 94 जवान हैं.

Advertisement

शनिवार को इसी कंपनी के 6 जवान पॉजिटिव पाए गए थे. रविवार को 80 जवानों के टेस्ट रिजल्ट आए जिनमें 25 पॉजिटिव पाए गए. अभी पांच जवानों की रिपोर्ट आना बाकी है. इसी के साथ इस बटालियन के 31 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी बचे 58 जवान की रिपोर्ट नेगेटिव है. पूरे बीएसएफ की बात करें तो इसमें पॉजिटिव केस की संख्या 42 तक पहुंच गई है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना के कर्तव्य निर्वहन में लगे पुलिसकर्मियों को गृह मंत्रालय ने निर्देश दिया है कि आम जन के साथ सही ढंग से पेश आया जाए, साथ ही उनकी हर प्रकार की मदद में तत्परता दिखाई जाए. यह निर्देश समाज के कमजोर तबके के लिए विशेष रूप से जारी किया गया है. पुलिस प्रशासन को निर्देश है कि त्योहार के वक्त अगर लोगों की भीड़ जुटती है तो वे सामाजिक दूरी का ख्याल जरूर रखें. पुलिस को प्रवासी मजदूरों और झुग्गी-झोपड़ी पर भी ध्यान रखना चाहिए ताकि लोग अपने घरों में रहें और वहां से बड़ी संख्या में लोग इधर-उधर आवाजाही न बढ़ाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement