Advertisement

भीमा कोरेगांव दंगा: जांच आयोग के समक्ष पेश होंगे हिंदू नेता मिलिंद एकबोटे

भीमा कोरेगांव दंगा मामले में राइट विंग हिंदू नेता मिलिंद एकबोटे को शुक्रवार को मुंबई में न्यायपालिका जांच आयोग के समक्ष पेशी के लिए बुलाया गया है. भीमा-कोरेगांव दंगों के संभावित कारण की जांच करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा दो सदस्यीय आयोग की स्थापना की गई थी. इस मामले में अब तक 20 लोगों की रिकॉर्डिंग पिछले 16 महीनों में पूरी हो चुकी है.

मिलिंद एकबोटे (फाइल फोटो) मिलिंद एकबोटे (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • मुंबई,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:11 AM IST

भीमा कोरेगांव दंगा मामले में राइट विंग हिंदू नेता मिलिंद एकबोटे को शुक्रवार को मुंबई में न्यायपालिका जांच आयोग के समक्ष पेशी के लिए बुलाया गया है. भीमा-कोरेगांव दंगों के संभावित कारण की जांच करने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा दो सदस्यीय आयोग की स्थापना की गई थी. इस मामले में अब तक 20 लोगों की रिकॉर्डिंग पिछले 16 महीनों में पूरी हो चुकी है.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार ने किया था आयोग का गठन

बता दें कि भीमा कोरेगांव दंगों की जांच के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 2 सदस्यों की आयोग का गठन किया था. जांच कमेटी के वकील आशीष सतपुटे ने इंडिया टुडे को ये जानकारी दी है.

इस जांच आयोग में कोलकाता हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस जेएन पटेल और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सुमित मल्लिक शामिल थे. इस आयोग का गठन फरवरी 2018 में किया गया था और सुनवाई सितंबर 2018 में शुरू हुई. इस आयोग की अंतिम सुनवाई 16 दिसंबर 2019 को हुई थी.

30 लोगों की पेशी, 20 से पूछताछ

अब तक कमीशन के सामने 30 लोगों की पेशी हो चुकी है, इसमें से 20 लोगों से कमीशन पूछताछ कर चुकी है. इस केस के कुछ अहम गवाह हैं वकील सुरेंद्र गाडलिंग, सुधीर धावले, हर्षिल पोद्दार और वरिष्ठ पत्रकार चंद्रकांत पाटिल. हालांकि गाडलिंग और सुधीर दावले इसी केस में आरोपी भी है, इसलिए गवाह के रूप में इनका बयान मान्य नहीं है.

Advertisement

इस आयोग ने दलित नेता और प्रोफेसर जोगेन्द्र कावडे, एक्टिविस्ट हर्षिल पोटदार और वंचित बहुजन अगाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडर से भी पूछताछ की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement