Advertisement

मेंढर की घटना का माकूल जवाब दिया जाएगा: हंसराज अहीर

मेंढर में भारतीय सेना के जवानों के साथ पाकिस्तान सेना द्वारा बर्बर रवैये पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि उस घटना पर सभी दुखी हैं. यह पाकिस्तान की ओर से किया गया कायराना कृत्य है. उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान भी दुश्मन ऐसा व्यवहार नहीं करता है. पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के साथ किया गया व्यवहार ठीक नहीं है. वे कहते हैं कि भारतीय सेना पहले भी ऐसे मामलों में जवाब देती रही है और आगे भी मुंहतोड़ जवाब देगी.

केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर
अशोक सिंघल/कपिल शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 9:55 PM IST

मेंढर में भारतीय सेना के जवानों के साथ पाकिस्तान सेना द्वारा बर्बर रवैये पर गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का कहना है कि उस घटना पर सभी दुखी हैं. यह पाकिस्तान की ओर से किया गया कायराना कृत्य है. उन्होंने कहा कि युद्ध के दौरान भी दुश्मन ऐसा व्यवहार नहीं करता है. पाकिस्तान द्वारा भारतीय जवानों के साथ किया गया व्यवहार ठीक नहीं है. वे कहते हैं कि भारतीय सेना पहले भी ऐसे मामलों में जवाब देती रही है और आगे भी मुंहतोड़ जवाब देगी.

Advertisement

पाकिस्तान के इस कायराना कृत्य पर देश भर में गुस्सा व्याप्त है और वे देशवासियों की भावनाओं से अवगत हैं. वे आगे कहते हैं कि देश की सेना हर तरह की स्थिति से निपटने में तत्पर है. वे कहते हैं कि पहले भी पाकिस्तानी सेना को जवाब दिया गया है. वे कहते हैं कि ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ए.के.एंटनी पर क्या बोले हंसराज अहीर?
पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के सेना को छूट वाले बयान पर हंसराज अहीर ने कहा कि सेना को इस मामले में छूट रहती है. वे अपने ढंग से काम करते हैं. सेना और सरकार वक्त आने पर अपना काम करती है. देश सुरक्षित है. यह सरकार की जिम्मेवारी है. वे सभी को अनावश्यक बयानबाजी से बचने की बात कहते हैं. साथ ही कहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर खासी गंभीर है. सेना हर वक्त तैयार रहती है और देश की रक्षा हेतु तत्पर है.

Advertisement

आतंकियों के लगातार हमले पर हंसराज अहीर कहते हैं कि आतंकी हमेशा छिप कर हमले की फिराक में रहते हैं. भारतीय सेना के जवान भी उनको कड़ा जवाब देते रहते हैं. उसके बाद भी कुछ घटनाएं हो जाती हैं. इन घटनाओं का होना दुखद है. हमारी फौजें सेना ऐसी घटनाओं का जवाब देती रही हैं और आगे भी देगी. पाकिस्तान के नापाक इरादों से पूरी दुनिया वाकिफ है कि वह किस ढंग से आतंकियों को प्रोत्साहित करता है.

मनोज तिवारी ने बयानवीरों से चुप रहने को कहा
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सेना के जवानों पर पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हमला बर्दाश्त से बाहर है. वे शहीदों को नमन करते हैं और कहते हैं कि इस मामलों में भारतीय सेना पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती रही है. उन्होंने कहा कि शहादत बेकार नहीं जाएगी. गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने भी भारतीय सेना को पूरी छूट दे रखी है. सरकार हर मोर्चे पर सेना के साथ है.

सरकार की ओर से रक्षा मंत्री अरुण जेटली, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने पाकिस्तान के इस रवैये की आलोचना की है. बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी सरकार से कार्रवाई की मांग कर रही हैं. रामविलास पासवान ने भी जनता की भावनाओं के अनुरूप बदला लेने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement