Advertisement

महेश शर्मा का केजरीवाल पर पलटवार, दिल्ली पर ध्यान दें सस्ती लोकप्रियता के पीछे ना भागें

महेश शर्मा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर हैं, उनको उस पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. मेरे बेटे की शादी अभी नहीं दो दिन बाद है, इसलिए केजरीनाल सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में अपने पद का ध्यान रखें.

महेश शर्मा ने किया केजरीवाल पर पलटवार महेश शर्मा ने किया केजरीवाल पर पलटवार
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा के बेटे की शादी में हुए खर्चो पर मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा उठाए गए सवालों पर महेश शर्मा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को तथ्यों की जानकारी नहीं है. उनकी बेटी की नहीं बेटे की शादी है, जो भी पेमेंट की जा रही है वह चेक के द्वारा ही की जा रही है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके सवाल किया था कि महेश शर्मा की बेटी की शादी के जो खर्च हो रहे हैं क्या वह पैसा वह चेक से दिया जा रहा है या कैश में दिया जा रहा है.

Advertisement

महेश शर्मा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल एक संवैधानिक पद पर हैं, उनको उस पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए. मेरे बेटे की शादी अभी नहीं दो दिन बाद है, इसलिए केजरीनाल सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में अपने पद का ध्यान रखें.

तमाम पेमेंट बैंक से हो रही है
महेश शर्मा का कहना है कि उनके पास गलत सूचना है कि मेरी बेटी की शादी है या बेटे की शादी, यह भी उनको पता नहीं है और ढाई लाख पैसे निकालने की सीमा है ना कि खर्च करने की सीमा है. तीसरा शादी अभी हुई नहीं है जूते चुराने और शादी की रस्में तो बाद में होनी है, किसकी बात कर रहे हैं. बैंकिंग ट्रांजैक्शन के माध्यम से ही तमाम पेमेंट की जा रही है, बैंक से ही कैश विड्रॉल होगा. 500-1000 के नोट तो बंद है सभी खर्च छोटे नोटों से हो रहा है, वह इनकम टैक्स अधिकारी रहें है उन्हें लोकप्रियता के चक्कर में बयान नहीं देना चाहिए.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री का यह भी कहना है कि केजरीवाल क्या चाहते हैं क्या प्राप्त करना चाहते है पता नहीं, वह राजनीति की बिल्कुल धरातल तक चले गए हैं. उन्होंने राजनीति की गरिमा का भी ध्यान नहीं रखा है, उनके सवाल ही ऐसे है कि क्या जवाब दें.

होटल का पेमेंट भी चैक से

महेश शर्मा बोले कि होटल में शादी हो रही है, होटल का पेमेंट चेक के द्वारा किया जाएगा. जो जरुरी करेंसी है वो मेरे पास घर में है, मुझको किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है. पंडित को पैसे देने के लिए जरुरी करेंसी मेरे पास है. खर्च करने पर किसी ने बंदिश नहीं लगाई है, हम भी चाहते हैं कि बिना दहेज की शादी होनी चाहिए.

केजरीवाल जी दिल्ली की अपनी जिम्मेदारी को निभाएं. आप इस काम में लग जाएंगे दिल्ली पर आपका ध्यान नहीं है, बाकी चीजों पर ज्यादा ध्यान है. लोगों की सुविधा के लिए और भी अच्छे काम कर सकते हैं और ऐसे बहुत सी चीजें हैं जो उनको लोकप्रियता दिलवा सकते है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement