Advertisement

अब नितिन गडकरी बोले- मुझे जवाहर लाल नेहरू के भाषण बहुत पसंद हैं

Nitin Gadkari On Jawahar Lal Nehru नितिन गडकरी के बयानों ने बीते दिनों में भारतीय राजनीति में नए कयासों को जन्म दिया है. अब गडकरी का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के भाषणों की तारीफ कर रहे हैं.

Nitin Gadkari (File Photo) Nitin Gadkari (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इन दिनों अपने बयान के कारण लगातार चर्चा का विषय बन चुके हैं. तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को मिली हार पर जिम्मेदारी तय करने वाले बयान पर गडकरी पहले ही सफाई दे चुके हैं, लेकिन उनका नया बयान देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू को लेकर है. एक कार्यक्रम में नितिन गडकरी ने जवाहर लाल नेहरू के भाषणों की तारीफ की और खुद को उनके भाषणों का मुरीद बताया.

Advertisement

एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने कहा ''सिस्टम को सुधारने को दूसरे की तरफ उंगली क्यों करते हो, अपनी तरफ क्यों नहीं करते हो. जवाहर लाल नेहरू कहते थे कि इंडिया इज़ नॉट ए नेशन, इट इज़ ए पॉपुलेशन. इस देश का हर व्यक्ति देश के लिए प्रश्न है, समस्या है. उनके भाषण मुझे बहुत पसंद हैं. तो मैं इतना तो कर सकता हूं कि मैं देश के सामने समस्या नहीं बनूंगा''. 

नितिन गडकरी का ये बयान 24 दिसंबर का है. नितिन गडकरी के इस बयान पर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग कई कयास भी लगाते जा रहे हैं.

पहले भी दिया था बयान

बता दें कि इससे पहले भी पिछले करीब तीन-चार दिनों में नितिन गडकरी के कई बयान चर्चा का विषय बन चुके हैं. जिसके कारण उन्हें सफाई भी पेश करनी पड़ी. सोमवार को ही नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद या विधायक अच्छा नहीं करते हैं तो जिम्मेदार कौन होगा? गौरतलब है कि नितिन गडकरी के इस बयान को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की हार से जोड़ा जाने लगा.

Advertisement

गडकरी ने इसके बाद ट्वीट कर सफाई भी दी. उन्होंने कहा, ''वे हमेशा के लिए साफ कर देना चाहते हैं कि मेरे और बीजेपी नेतृत्व के बीच में दरार पैदा करने की साजिश कभी कामयाब नहीं होगी. मैने अपनी पोजिशन विभिन्न फोरम पर स्पष्ट की है और आगे भी करता रहूंगा और हमारे विरोधियों के नापाक मंसूबों को उजागर करता रहूंगा.''

इस बयान से पहले भी नितिन गडकरी चुनाव की हार पर बयान दे चुके हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि जीत के कई पिता होते हैं, लेकिन हार हमेशा अनाथ ही होती है. हार की जिम्मेदारी कोई नहीं लेता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement