Advertisement

मनसे प्रमुख राज ठाकरे को नोटिस से घबराया कार्यकर्ता, कर ली आत्महत्या

मनसे प्रमुख राज ठाकरे से सरकारी जांच एजेंसी ED की पूछताछ ने ठाकरे के समर्थकों में हलचल मचा दी है. उनके एक समर्थक को इस बात से इतना खौफ पैदा हुआ क‍ि उसने आत्महत्या कर ली.

मनसे कार्यकर्ता प्रवीण (फाइल फोटो) मनसे कार्यकर्ता प्रवीण (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 21 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

मुंबई से सटे ठाणे में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक कार्यकर्ता ने बीती रात खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली है. कार्यकर्ता का नाम प्रवीण चौगुले बताया जा रहा है. प्रवीण की आत्महत्या का कारण भी चौंकाने वाला है. प्रवीण इस बात से परेशान था क‍ि उनकी पार्टी के नेता को जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ के ल‍िए बुलाया है.

Advertisement

प्रवीण ने आत्महत्या से पहले अपने दोस्तों से कहा क‍ि बीते कुछ दिनों से मीड‍िया में राज ठाकरे को लेकर जो खबरें आ रही हैं, उस कारण से वह बहुत परेशान है. जांच एजेंसी ने दो दिन पहले मनसे चीफ राज ठाकरे को पूछताछ के लिए हाज‍िर होने के लिए समन जारी किया था. इस कारण से प्रवीण सदमे में था और बार-बार आत्महत्या करने की बात कर रहा था. इसी के चलते प्रवीण ने आत्महत्या की. प्रवीण के दोस्तों का तो यह कहना ही है, मनसे ठाणे जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव ने भी इस बात की पुष्टि की.

राज ठाकरे को नोटिस जारी करते हुए 22 अगस्त को पेश होने को कहा

बता दें क‍ि कोहिनूर इमारत मामले में राज ठाकरे की मुश्किलें बढ़ गई हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के संस्थापक राज ठाकरे को नोटिस जारी करते हुए 22 अगस्त को पेश होने को कहा है. इस मामले में जांच एजेंसी ने पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता मनोहर जोशी के बेटे उन्मेष जोशी को भी 19 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था.

Advertisement
कर्ज और इन्वेस्टमेंट की जांच

आरोप है कि उन्मेष जोशी की कंपनी कोहिनूर सीटीएनएल के माध्यम से कोहिनूर मिल की जमीन खरीदी गई थी. इस पर कोहिनूर स्क्वायर नाम की बहुमंजिला इमारत बनाई गई. इसमें सरकरी क्षेत्र की कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) के जरिए निवेश किया गया था. ईडी, आईएल एंड एफएस द्वारा मुंबई की कोहिनूर सीटीएनएल कंपनी को दिए कर्ज और इन्वेस्टमेंट की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement