Advertisement

साबरमती जेल में खेल, कैदी की चप्पल से निकले 2 मोबाइल

दरअसल, चप्पल को कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया था कि उसमें पूरा का पूरा फोन सेट हो जा रहा था. पुलिस को जांच के दौरान तब शक हुआ जब उन्होंने कैदी के पैर में नए चप्पल देखे. इसके बाद उनके चप्पल की भी जांच की गई. उसमें दो स्मार्टफोन मिले.

साबरमती सेन्ट्रल जेल साबरमती सेन्ट्रल जेल
अजीत तिवारी/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल में शनिवार को एक बार फिर मोबाइल मिलने से सनसनी फैल गई. जेल से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार को साबरमती से कोर्ट में पेशी से वापस आ रहे कैदियों की जब छानबीन की गई तो उनके चप्पल से दो फिन मिले.

दरअसल, चप्पल को कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया था कि उसमें पूरा का पूरा फोन सेट हो जा रहा था. पुलिस को जांच के दौरान तब शक हुआ जब उन्होंने कैदी के पैर में नए चप्पल देखे. इसके बाद उनके चप्पल की भी जांच की गई. उसमें दो स्मार्ट फोन मिले, जबकि एक कैदी ने जांच के डर से एक फोन वहीं जेल की खिड़की पर लावारीस छोड़ दिया था.

Advertisement

कैदियों के चप्पल से इस तरह मोबाईल मिलने के बाद, अब जेल प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इससे पहले भी अहमदाबाद के साबरमती जेल से कई बार कैदियों के बैरेक से मोबाइल मिले हैं.

हालांकि, अहमदाबाद के इस साबरमती जेल में इससे पहले 145 मीटर लम्बी सुरंग भी अहमदाबाद ब्लास्ट के कैदी बना चुकें हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement