Advertisement

मोदी सरकार ने दी जानकारी, नोटबंदी के बाद जुड़े 33 लाख नए करदाता

संसद में आज सरकार ने ये बड़ी दिलचस्प जानकारी दी है कि नोटबंदी के बाद देश में 33 लाख नए टैक्सपेयर्स को जोड़ा गया है.

भारतीय करेंसी भारतीय करेंसी
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

नोटबंदी के बाद देश में 33 लाख नए टैक्सपेयर्स को जोड़ा गया है. संसद में मंगलवार को सरकार ने ये बड़ी दिलचस्प जानकारी दी है. सरकार के आंकड़ों से यह पता चलता है कि हालांकि नए टैक्सपेयर्स को जोड़ने की यह संख्या वित्त वर्ष 2014-15 से 2015-16 के बीच जोड़े गए नए करदाताओं की संख्या से कम है. उस साल 40 लाख अतिरिक्त रिटर्न दाखिल किए गए थे.

Advertisement

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा को एक लिखित जबाव में सूचित किया, “नोटबंदी के बाद आय करदाताओं की संख्या बढ़ी है. 2016 के नवंबर से 2017 के 31 मार्च तक कुल 1.96 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 1.63 करोड़ और वित्त वर्ष 2014-15 में 1.23 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे.”

मंत्री ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य जीडीपी को बड़ा, स्वच्छ और वास्तविक बनाना था. उन्होंने कहा, “यह नोटबंदी की कवायद सरकार के भ्रष्टाचार, काले धन, नकली मुद्रा और आतंक के वित्त पोषण को खत्म करने के सरकार के बड़े संकल्प का एक हिस्सा है.”

हालांकि एक अलग जवाब में मंत्री ने कहा कि “भारत में काले धन के अनुमान का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है. हालांकि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग (आईटीडी) ने 2016 के नवंबर से 2017 के मार्च तक 900 समूह के लोगों की खोज की, जिसके बाद 900 करोड़ की संपत्ति और 7961 करोड़ रुपये के अघोषित धन का खुलासा किया.”

Advertisement

मंत्री ने कहा कि 18 लाख लोगों की पहचान की गई जिनकी नकदी भुगतान का आंकड़ा उनके टैक्स प्रोफाइल से मेल नहीं खाता है. उन्हें इस संबंध में ईमेल/एसएमएस भेजे गए हैं और जवाब देने के लिए कहा गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement