Advertisement

JNU विवाद पर बोलीं सोनिया गांधी- होश खो चुकी है मोदी सरकार

सोनिया गांधी ने कहा कि मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर कांग्रेस इस जेएनयू मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी.

सीडब्ल्यूसी बैठक में सोनिया गांधी ने केंद्र पर बड़ा हमला किया सीडब्ल्यूसी बैठक में सोनिया गांधी ने केंद्र पर बड़ा हमला किया
केशव कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

जेएनयू विवाद पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने मोदी सरकार पर होश खोने का इल्जाम लगाते हुए कहा कि अदालतें अखाड़ा बन रही हैं और देश का माहौल बहुत बुरा होने लगा है. उन्होंने केंद्र पर लोकतांत्रिक तरीकों को कमजोर करने का आरोप लगाया.

सोनिया गांधी ने कहा कि मंगलवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर कांग्रेस इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी. जाहिर है कांग्रेस अध्यक्ष ने इसी के साथ संकेत दे दिए हैं कि बीते दो सत्रों की तरह संसद का बजट सत्र हंगामेदार रहने वाला है.

Advertisement

हर तरफ हुए मोदी सरकार के हमले
कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि सत्तारूढ़ तंत्र पूरी तरह संतुलन खो चुका है. वह सभी लोकतांत्रिक तरीकों को कमजोर करने पर अमादा लगता है. वह जांच की भावना, पूछताछ की भावना, बहस और असहमति की भावना को नष्ट करने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने लोकसभा में हमारी आवाज दबाई. फिर सिविल सोसायटी कार्यकर्ताओं और संगठनों को चुप किया. अब यूनिवर्सिटीज की बारी है.

जेएनयू में सरकारी दखल से देश स्तब्ध
सीडब्ल्यूसी बैठक में पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी भाग लिया. बैठक के बाद एक बयान जारी कर आरोप लगाया गया कि संवैधानिक मूल्यों और लोकतांत्रिक नियमों पर सुनियोजित तरीके से हमले किए जा रहे हैं. बयान के अनुसार, ‘एक अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान में और ऐसे ही संस्थानों में जो हुआ और देश की राजधानी की एक अदालत में जो हिंसा और गुंडागर्दी हुई, उससे देश स्तब्ध है.’

Advertisement

देशभक्ति पर हो रही है मनगढ़ंत बहस
कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई ने कहा कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मतभेदों की स्वतंत्रता पर सुनियोजित हमला है. सरकार की नाकामियों और प्रदर्शनकारी छात्रों से निपटने के उसके जुल्मों को ढंकने के लिए हेरफेर करके तैयार समाचार क्लिपों के माध्यम से देशभक्ति और राष्ट्रवाद पर पूरी तरह मनगढ़ंत बहस पैदा की जा रही है.’ सीडब्ल्यूसी ने कहा कि जब संसद सत्र शुरू होगा तो कांग्रेस दूसरे समान विचार वाले दलों के सहयोग से इन मुद्दों को और अन्य मुद्दों को उठाएगी. इसमें कहा गया, ‘संसद का कर्तव्य चर्चा करना और कानून बनाना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement