Advertisement

EXCLUSIVE: अब 10 के बजाय 25 लाख मिलेगा शहीदों के परिवारों को मुआवजा

मोदी सरकार ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए बुधवार को इसी कड़ी में एक नई घोषणा की है. सरकार ने देश के लिए युद्धक्षेत्र में शहीद होने वाले जवानों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है.

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और पीएम मोदी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और पीएम मोदी
सबा नाज़/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

मोदी सरकार ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लेते हुए बुधवार को इसी कड़ी में एक नई घोषणा की है. सरकार ने देश के लिए युद्धक्षेत्र में शहीद होने वाले जवानों को दिया जाने वाला मुआवजा बढ़ाकर दोगुने से भी ज्यादा कर दिया है.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में साफ कहा गया है कि ड्यूटी पर तैनात जवान की दुर्घटना में मौत होने के एवज में दिया जाने वाला मुआवजा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दिया गया है. वहीं आतंकियों से मुठभेड़ में जान गंवाने वाले शहीदों के परिवार को भी अब से 10 नहीं 25 लाख रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने शहीदों के परिवार को दिए जाने वाले मुआवजे में 20 लाख रुपयों की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है. वहीं समुद्री लुटेरों से लड़ने वाले जवानों के परिवार वालों को भी उनकी शहादत पर अब से 15 नहीं 35 लाख रुपये दिए जाएंगे. मुआवजे की रकम में इतनी ही बढ़ोतरी सियाचिन और ऐसे ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात जवानों के लिए भी की गई है.

विदेशों में शहीद होने वाले जवानों को अब 45 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. ये उन लोगों पर भी लागू होगा जो संयुक्त राष्ट्र मिशन और अभियान से जुड़े हैं. सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है. रक्षा मंत्रालय ने 20 साल के अंतराल के बाद मुआवजे की रकम में इजाफा किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement