Advertisement

रेप आरोपी को 5 दिन में फांसी का PM ने किया जिक्र, लेकिन निर्भया केस अब तक लंबित

मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के कटनी में बलात्कारी के खिलाफ केस चला और पांच दिन में फांसी की सजा सुनाई गई. राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ. फांसी की खबरें जितनी ज्यादा प्रचारित होंगी, बलात्कारियों के मन में भय पैदा होगा. राक्षसी प्रवृत्ति वालों के मन में भय पैदा होना चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर पर तिरंगा फहराकर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने विकास, अर्थव्यवस्था समेत कई मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही खासतौर पर उन्होंने महिलाओं के उत्थान और उन पर होने वाले अत्याचारों पर कड़ा रुख अपनाने की बात कही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में आज भी महिला शक्तियों को चुनौतियां देने वाली राक्षसी प्रवृति की मानसिकता वाले लोग गलत काम कर रहे हैं, बलात्कार काफी पीड़ा दायक है. समाज को इससे मुक्त कराना होगा.

Advertisement

उन्होंने पिछले दिनों मध्यप्रदेश में बलात्कार के आरोपी को पांच दिन में फांसी देने की सज़ा का जिक्र भी किया. मोदी ने कहा कि हमें बलात्कार जैसी समस्या को मुक्त करना होगा.

मोदी ने कहा कि मध्य प्रदेश के कटनी में बलात्कारी के खिलाफ केस चला और पांच दिन में फांसी की सजा सुनाई गई. राजस्थान में भी ऐसा ही हुआ. फांसी की खबरें जितनी ज्यादा प्रचारित होंगी, बलात्कारियों के मन में भय पैदा होगा. राक्षसी प्रवृत्ति वालों के मन में भय पैदा होना चाहिए.

निर्भया का मामला अब तक लंबित...

भले ही मोदी ने पांच दिन में रेप के आरोपियों की सजा मिलने की बात कही हो, लेकिन दिल्ली में निर्भया और उसके जैसे कई मामले कोर्ट में लंबित हैं.

मालूम हो कि निर्भया कांड 2012 में हुआ था, लेकिन 7 साल बीत जाने के बावजूद इस मामले में फांसी की सजा का फैसला नहीं आया है. यही नहीं, निर्भया के नाम से अब तक कई एक्ट बने, पुलिस में खासतौर पर निर्भय पथक भी बना फिर भी कोर्ट ने फैसला नहीं लिया.

Advertisement

क्या था रेप केस जिसका मोदी ने किया जिक्र...

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश माधुरी राज लाल ने ऑटो चालक रेप के आरोपी राज कुमार को सिर्फ पांच दिन की सुनवाई में फांसी की सजा सुनाई थी.

दरअसल, आरोपी स्कूल ऑटो ड्राइवर था और बच्ची को स्कूल छोड़ने के दौरान उसने रेप को अंजाम दिया था. पांच जुलाई को स्कूल से लौटते वक्त दरिंदे ने पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था. मासूम के पिता ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और फिर पांच दिन के अंदर उसे फांसी की सजा सुना दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement