Advertisement

Kumbh 2018: धर्म संसद में शामिल होंगे मोहन भागवत-अमित शाह

प्रयागराज में लगने वाले कुंभ मेले के दौरान धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा. दिलचस्प यह है कि इस धर्म संसद के लिए विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को न्योता भेजा गया है.

अमित शाह (तस्वीर- ट्विटर) अमित शाह (तस्वीर- ट्विटर)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित होने वाली धर्म संसद इस बार बेहद खास होने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस धर्म संसद में शामिल होने के लिए विहिप की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को न्योता भेजा गया है. वीएचपी की राम मंदिर निर्माण को लेकर उच्चाधिकार समिति पहले ही साफ कर चुकी है कि अगर सरकार धर्म संसद से पहले संसद के मौजूदा सत्र में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने के लिए बिल या अध्यादेश नहीं लाती तो धर्म संसद में वीएचपी और संत समाज राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ा फैसला लेगी.

Advertisement

ऐसे में धर्म संसद में अमित शाह की मौजूदगी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी. इसी साल 18 सितंबर को दिल्ली में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि राम मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा संसद में कानून या अध्यादेश लाया जाना चाहिए. क्योंकि कोर्ट में ये मामला कई दशकों से लटका हुआ है. भागवत ने यह बयान देकर राम मंदिर पर एक बार फिर से सियासत गरमा दी.

प्रयागराज के लिए रेलवे खर्च करेगा 700 करोड़

रेलवे ने कुंभ मेले के लिए 700 करोड़ की लागत से 41 परियोजनाओं की शुरुआत की है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इनमें से 29 योजनाओं का काम पूरा हो गया है. बाकी की योजनाओं पर काम चल रहा है. इसके तहत इलाहाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 4 बड़े अहातों का निर्माण किया गया है.

Advertisement

इन अहातों में 10,000 तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्था की गई है. इन अहातों में वेडिंग स्टॉल, पानी के बूथ, टिकट काउंटर, एलसीडी टीवी, सीसीटीवी, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग- अलग शौचालय बनाए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement