
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में जवानों की शहादत के बाद भी आतंकी सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं. सोमवार को पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया तो जवाब में आतंकियों ने भी भारी फायरिंग शुरू कर दी. इस अटैक में एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गए हैं. आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. पढ़ें, एनकाउंटर से जुड़ी तमाम खबरें और सोमवार सुबह की बाकी महत्वपूर्ण खबरें...
1. पुलवामा में जैश आतंकियों को सेना ने घेरा, मुठभेड़ में मेजर समेत 4 जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश गुस्से में है. सरकार की ओर से खुली छूट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घाटी में आतंकियों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया है. सोमवार सुबह पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ दिया है.
2. जवानों के निशाने पर गाजी राशिद, 4 शहादतों के बाद भी सेना ने संभाला मोर्चा
देश अभी 40 जवानों के शहीद होने का गम ही मना रहा था कि सोमवार सुबह एक और बुरी खबर आ गई. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ लड़ रहे सुरक्षाबलों के चार जवान शहीद हो गए. पुलवामा जिले के पिंगलिना में सुरक्षाबलों ने देर रात को ऑपरेशन चलाया, जिसका मकसद गाजी राशिद को पकड़ना था.
3. भूल कर भी डाउनलोड ना करें ये ऐप, वरना खाते हो जाएंगे खाली
यदि आप मोबाइल फोन या नेट बैंकिंग से ट्रांजेक्शन करते हैं तो सावधान हो जाएं. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने प्लेस्टोर और एपस्टोर पर मौजूद एनीडेस्क ऐप (Any Desk App) को डाउनलोड करने से मना कर दिया है. आरबीआई के अनुसार, यह ऐप आपके बैंक खातों और वॉलेट में मौजूद पैसों को मिनटों में उड़ा सकता है.
4. केरल में 2 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हत्या, CPM पर आरोप, राहुल गांधी शॉक्ड
केरल के कासरगोड में दो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को घेरकर उनकी हत्या कर दी गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम क्रिपेश और सारत लाल हैं. घटना रविवार रात की है. मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों एक बाइक पर सफर कर रहे थे तभी जीप में भरकर कुछ लोग आए और दोनों पर हमला कर दिया.
5. पुलवामा के बाद गुजरात के लिए अलर्ट जारी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा बढ़ाईजम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले के बाद अब केंद्रीय इंटेलीजेंस को गुजरात में भी आतंकी हमले के इनपुट मिले हैं. इस बारे में गुजरात पुलिस को जानकारी दे दी गई है.