Advertisement

मनी लॉन्ड्रिंग केस: ED ने रॉबर्ट वाड्रा से की पूछताछ, फिलहाल लंच ब्रेक पर गए घर

बुधवार को ईडी ने वाड्रा को तलब किया था. वाड्रा को गुरुवार सुबह 10.30 बजे बुलाया गया था. तय समय पर वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंचें

रॉबर्ट वाड्रा से आज ED पूछताछ करेगी (फाइल फोटो-PTI) रॉबर्ट वाड्रा से आज ED पूछताछ करेगी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए रॉबर्ट वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं. बुधवार को ईडी ने वाड्रा को तलब किया था. वाड्रा को गुरुवार सुबह 10.30 बजे बुलाया गया था. तय समय पर वाड्रा ईडी दफ्तर पहुंचें. इस दौरान उनके साथ पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं. रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने के बाद प्रियंका चली गईं. पूछताछ के बाद अभी उन्हें लंच ब्रेक दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले आज ही वाड्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. वाड्रा ने लिखा, 'मैं भारतीय न्यायपालिका में अपना विश्वास बनाए रखने में अडिग हूं. मेरे पास आए सरकारी एजेंसियों के सभी समन/मानदंडों का पालन करूंगा. अब तक मैंने 11 बार लगभग 70 घंटे की पूछताछ का सामना किया है. भविष्य में भी मैं हमेशा की तरह सहयोग करूंगा, जब तक कि मेरा नाम सभी झूठे आरोपों से मुक्त नहीं हो जाता.'

सूत्रों के मुताबिक, आज ईडी की टीम रॉबर्ट वाड्रा से लंदन की प्रॉपर्टी और उनके करीबी संजय भंडारी के बारे में सवाल कर सकती है. ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है. यह पूरा केस विदेशों में रॉबर्ट वाड्रा की 19 लाख पाउंड की संपत्ति के मालिकाना से जुड़ा है. जिसमें टैक्स से बचने के लिए अघोषित विदेशी संपत्ति होने का भी आरोप है.

Advertisement

ईडी पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर चुकी है. उनसे अब तक 50 से अधिक घंटे तक पूछताछ हो चुकी है. ईडी का दावा है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ उनके पास दस्तावेज और ई-मेल की शक्ल में कई ठोस सबूत मौजूद हैं. ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है.

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की जांच में रॉबर्ट वाड्रा से संजय भंडारी के लिंक जुड़ रहे हैं, जिनके आधार पर ईडी पूछताछ कर रही है. हालांकि, वाड्रा अब तक की पूछताछ में भंडारी से अपने किसी कारोबारी रिश्तों की बात नकार चुके हैं. जबकि ईडी दोनों के बीच क्या ताल्लुक रहे हैं, इस दिशा में काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement