Advertisement

अविश्वास प्रस्ताव पर बोलीं सोनिया गांधी- कौन कहता है हमारे पास नंबर नहीं

अविश्वास प्रस्‍ताव के समर्थन पर सोनिया गांधी से पूछा गया कि आपके पास नंबर है, अविश्वास प्रस्ताव पर आप हार जाएगी. इस सवाल पर सोनिया ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं?

राहुल गांधी और सोनिया गांधी राहुल गांधी और सोनिया गांधी
कुमार विक्रांत
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

संसद में मॉनसून सत्र के पहले दिन मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है. इस पर चर्चा के लिए शुक्रवार का दिन तय किया है. सरकार के खिलाफ लाए प्रस्ताव पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्याबल नहीं है?

Advertisement

अविश्वास प्रस्‍ताव पर जब सोनिया गांधी से पूछा गया कि आपके पास नंबर है, अविश्वास प्रस्ताव पर आप हार जाएंगी. इस सवाल पर सोनिया गांधी ने कहा कि कौन कहता है कि हमारे पास नंबर नहीं है?

टीडीपी द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है.

बता दें कि मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. कांग्रेस और टीडीपी के कई सांसदों ने स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था जिसमें से एक प्रस्ताव को सदन में 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद स्पीकर की ओर से स्वीकार किया गया. अब इस प्रस्ताव पर शुक्रवार को चर्चा होगी. हालांकि पहले चर्चा के लिए 10 दिन के अंंदर दिन तय करने के लिए कहा गया था.

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा वाले दिन लोकसभा में प्रश्नकाल का समय और प्राइवेट बिल पेश नहीं किए जाएंगे.

गौरतलब है कि बजट सत्र के दौरान भी वाईएसआर कांग्रेस आंध्र प्रदेश को स्पेशल स्टेट्स देने को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के लिए नोटिस दिया था. लेकिन उस समय लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे के चलते स्वीकार नहीं किया था. अब मॉनसून सत्र के पहले दिन ही सरकार के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद अब मोदी सरकार के लिए अग्निपरीक्षा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement