Advertisement

मॉनसून सत्र हंगामेदार रहने के आसार, सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और 10 अगस्त तक चलेगा. सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों को संबोधित करेंगे.

संसद में हंगामा करते सांसद (फाइल फोटो) संसद में हंगामा करते सांसद (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और 10 अगस्त तक चलेगा. सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पत्रकारों को संबोधित करेंगे.

विपक्षी पार्टियों ने मंगलावर को सर्वदलीय बैठक में इस बात के संकेत दे दिए थे कि वह देश से जुड़े तमाम मुद्दे उठाएंगे. इसमें महंगाई, मॉब लिंचिंग, किसानों की दुर्दशा और भ्रष्टाचार के मामले शामिल हैं.

Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा बुलाई सर्वदलीय बैठक में तमाम पार्टी के नेताओं ने अपनी बात रखते हुए यह तमाम मुद्दे सरकार के सामने रखे थे और कहा था इन मुद्दों पर चर्चा और बहस होनी चाहिए.

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने तो कल प्रधानमंत्री के सामने ही दिल्ली सरकार का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार LG के डंडे से दिल्ली सरकार को चलाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली सरकार को काम करने से रोका जा रहा है. आम आदमी पार्टी भी आज से शुरू हो रहे संसद के सत्र में दिल्ली से जुड़े मुद्दे को उठाएगी.

हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सर्वदलीय बैठक में साफ तौर से कहा था कि वह चाहते हैं जो मुद्दे यहां पर पार्टी के नेताओं ने उठाए हैं. वह सदन के अंदर भी उठाए ताकि सार्थक चर्चा हो सके. प्रधानमंत्री ने तमाम पार्टी के नेताओं से सदन चलने की अपील की थी.

Advertisement

संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने भी सरकार के इरादे साफ करते हुए कहा था कि हम भी चाहते हैं किस सदन चलाने में सभी पार्टी के नेताओं को सहयोग करना चाहिए. जहां तक मुद्दे उठाने की बात है कोई भी मुद्दा कोई भी पार्टी उठाने के लिए स्वतंत्र है. हम लोग उस पर चर्चा और बहस करवाने के लिए तैयार है. सदन चलना चाहिए ताकि जरूरी काम हो सके और जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement