Advertisement

9 जून को केरल में दस्तक देगा मानसून: मौसम विभाग

बीते कुछ दिनों से केरल में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अधिकारी केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक के मैंगलोर में स्थापित 14 मौसम केंद्रों के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं.

14 केंद्रों के आंकड़ों के आधार पर पेश किया गया अनुमान 14 केंद्रों के आंकड़ों के आधार पर पेश किया गया अनुमान
प्रियंका झा
  • चेन्नई,
  • 07 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 9 जून तक मानसून दस्तक दे देगा. मौसम विभाग के मुताबिक केरल में दक्षिण पश्चिमी मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश में कई जगहों पर और छत्तीसगढ़, असम मेघालय, केरल में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश की छींटे पड़ी हैं.

बीते कुछ दिनों से केरल में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अधिकारी केरल, लक्षद्वीप और कर्नाटक के मैंगलोर में स्थापित 14 मौसम केंद्रों के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं.

Advertisement

नियम यह है कि अगर इन 14 मौसम केंद्रों में से 60 प्रतिशत में, 10 मई के बाद लगातार दो दिनों तक 2.5 मिलीमीटर या इससे ज्यादा बारिश होती है तो इसके दूसरे दिन केरल में मानसून की शुरुआत की घोषणा कर दी जाती है. बशर्ते हवा और बादल का बनना भी अनुकूल हो.

दक्षिणी पश्चिमी मानसून सामान्यत: केरल में 1 जून के आसपास सक्रिय होता है. यह तरंगों में पूर्वोत्तर की ओर आगे बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश में फैल जाता है. पिछले साल मौसम विभाग ने 30 मई को मानसून की शुरुआत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन असल में मानसून 5 जून को सक्रिय हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement