Advertisement

मूड ऑफ द नेशनः ममता बनर्जी सबसे अच्छा काम करने वाली CM

मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वाले थे.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
नंदलाल शर्मा
  • नई दिल्ली ,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

देश का मिजाज जानने के लिए 'आजतक' और इंडिया टुडे ने KARVY इंसाइट लिमिटेड के साथ मिलकर अब तक का सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. देश के 19 राज्यों- आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 12 जुलाई से 23 जुलाई के बीच यह सर्वे किया गया.

Advertisement

मूड ऑफ द नेशन नाम से किए गए इस सर्वे में इन राज्यों के 97 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले 194 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 12,178 लोगों की राय पूछी गई, जिनमें 68% लोग ग्रामीण और 32% लोग शहरी इलाकों में रहने वाले थे.

मुख्यमंत्रियों की सूची में टॉप पर ममता

सर्वेक्षण में महागठबंधन के साझीदारों के लिए अच्छी खबर राज्यों से आई है. सीधी-सादी और सादगी पसंद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी देश भर में सबसे अच्छा काम करने वाली मुख्यमंत्री के तौर पर उभरकर सामने आई हैं. सर्वेक्षण में शामिल 12 फीसदी लोगों ने उनका समर्थन किया है.

ममता ने नीतीश को पछाड़ा

यह अप्रैल 2015 के सर्वेक्षण में उन्हें मिली रेटिंग से 7 फीसदी अंकों की और जनवरी 2017 के सर्वेक्षण से 3 फीसदी से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी है. उनकी पार्टी के कुछ सहयोगियों के खिलाफ शारदा और नारद घोटालों के बावजूद ममता की अपनी छवि और प्रतिष्ठा बेदाग बनी हुई है. जनवरी 2017 के सर्वेक्षण में उनके कामकाज की रेटिंग नीतीश कुमार से नीचे थी, पर अब वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आगे निकल गई हैं.

Advertisement

तेजी से ऊपर चढ़े योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने कामकाज पर 10 फीसदी की रेटिंग के साथ तीसरे नंबर की जगह पर तेजी से आगे आए हैं. दिल्ली के अरविंद केजरीवाल अगस्त 2016 के सर्वेक्षण में नीतीश कुमार के साथ नंबर एक पर थे, पर अब वे देश भर में पांचवीं पायदान (6 फीसदी) पर लुढ़क गए हैं. चौथी पायदान पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू हैं.

ममता के पास बंगाल के 77 फीसदी लोग

ममता अपने गृह राज्य में सबसे अच्छा कामकाज करने वाली मुख्यमंत्री के बतौर शीर्ष पर हैं. पश्चिम बंगाल के 77 फीसदी लोग उन्हें नंबर एक पर मानते हैं. इस श्रेणी में दूसरी पायदान पर नवीन पटनायक हैं. जिन्हें ओड़िशा के 69 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल हुआ है. तीसरी पायदान पर मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान (67 फीसदी) हैं. अलबत्ता चौहान की लोकप्रियता जनवरी 2017 के सर्वेक्षण के 88 फीसदी से घटकर नीचे आ गई है.

सर्वेक्षण में मुख्यमंत्रियों की पोजिशन (सभी आंकड़े फीसदी में)

ममता बनर्जी, पश्चिम बंगाल - 12

नीतीश कुमार, बिहार - 10

योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश - 10

चंद्रबाबू नायडू, आंध्र प्रदेश - 6

अरविंद केजरीवाल, दिल्ली - 6

शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश - 5

Advertisement

रमन सिंह, छत्तीसगढ़ - 4

देवेंद्र फड़नवीस, महाराष्ट्र - 4

सर्वानंद सोनोवाल, असम - 3

मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा - 3

पिनरायी विजयन, केरल - 3

नवीन पटनायक, ओड़िशा - 3

चंद्रशेखर राव, तेलंगाना - 3

मनोहर पर्रिकर, गोवा - 2

विजय रुपाणी, गुजरात - 2

के. सिद्धारमैया, कर्नाटक - 2

अमरिंदर सिंह, पंजाब - 2

कह नहीं सकते - 13

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement