Advertisement

NewsWrap: घाटी में ISJK का कमांडर ढेर, पढ़ें शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने आईएसजेके के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया. जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पढ़ें शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें.

इशफाक सोफी इशफाक सोफी
टीके श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

1- घाटी में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, ISJK कमांडर इशफाक सोफी को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के कमांडर इशफाक अहमद सोफी को ढेर कर दिया है. जाकिर मूसा के अलावा इशफाक अहमद सोफी कश्मीर में आईएसजेके का बड़ा कमांडर था. जाकिर मूसा अभी भी सुरक्षाबलों की पकड़ से दूर है. पिछले दिनों उसके पंजाब में छुपे होने की खुफिया रिपोर्ट आई थी.

Advertisement

2- 'अभद्र पर्चे' पर AAP को गौतम गंभीर की चुनौती- साबित कर दो तो राजनीति छोड़ दूंगा

पांच चरणों के बाद लोकसभा चुनाव की लड़ाई अब राजधानी दिल्ली तक आ पहुंची है. दिल्ली में मतदान से पहले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जंग छिड़ गई है. AAP नेता और पूर्वी दिल्ली से लोकसभा प्रत्याशी आतिशी ने गुरुवार को खिलाड़ी से नेता बने गौतम गंभीर पर उनके खिलाफ अभद्र पर्चे बांटने का आरोप लगाया. आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोते हुए गंभीर के खिलाफ मोर्चा खोला, तो गौतम ने भी पलटवार किया.

3- ममता बोलीं, आरोप सिद्ध कर दें PM मोदी तो अपने 42 प्रत्याशी वापस ले लूंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर राज्य में कोयला खदानों में माफिया राज चलाने और खदान मजदूरों को उनके मेहनताने से वंचित करने का आरोप लगाया. आरोपों पर जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री एक भी प्रत्याशी पर आरोप को सिद्ध कर देते हैं तो वे राज्य की सभी 42 सीटों से अपने प्रत्याशियों के नामांकन वापस ले लेंगी.

Advertisement

4- प्रियंका के लिए रुकी रही इंडिगो की फ्लाइट, जब पता चला तो ऐसा रहा रिएक्शन

गुरुवार को तीन जिलों में प्रचार अभियान निपटाने के बाद दिल्ली लौटने के लिए जब प्रियंका गांधी वाड्रा अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचीं तो पायलट ने जो बताया उससे सुनकर वो हैरान रह गईं. पायलट के मुताबिक विमान का ब्रेक फेल हो गया था, और वो फ्लाइट भरने की हालत में नहीं था.

5- तो क्या जीवन भर अविवाहित रहेंगे सलमान खान? सरोगेसी से पिता बनने की चर्चा

बॉलीवुड के यंग एक्टर्स जहां शादी के बंधन में बंध रहे हैं. वहीं फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिबिजल बैचलर सलमान खान 53 साल की उम्र में भी अविवाहित हैं. कई सालों से मीडिया और फैंस सलमान से एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि भाईजान शादी कब करेंगे? गैलेक्सी अपार्टमेंट कब सलमान की शादी की जगमगाहट से चमकेगा? सलमान की शादी किसी नेशनल टॉपिक से कम नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement