
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कई तेल कंपनियों के सीईओ से बैठक की, लेकिन उसके बाद मंगलवार को फिर से कीमतों में इजाफा हो गया. सरकार की ओर से पेट्रो कीमतों में दी गई छूट भी खत्म हो गई है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें
1. कल PM ने दिन भर किया मंथन, आज फिर भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल-डीजल के दाम में केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट अब खत्म हो गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी जारी है, जिसके कारण छूट से आम आदमी को मिल रहा फायदा खत्म हो गया है. मंगलवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई. सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़ी ऑयल कंपनियों के सीईओ के साथ तेल कीमतों के मुद्दे पर बैठक की थी.
2. आम चुनाव 2019 से पहले AAP के पास पैसा खत्म! कॉल सेंटर से जुटाएंगे चंद
आगामी 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चंदा जुटाने का प्लान बनाया है. पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इस कैंपेन की शुरुआत की. इस कैंपेन के लिए "आप का दान, राष्ट्र का निर्माण" का नारा दिया गया है. इस सम्मेलन में देशभर से आए पार्टी के तमाम कार्यकर्ता, विधायक, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी मौजूद रहे.
3. दिवाली पर मिलेगी दिल्ली मेट्रो की सौगात, शुरू हो जाएगा ये सेक्शन
दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के 18 किमी लंबे सेक्शन को दिवाली तक शुरू किया जा सकता है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव विहार से त्रिलोकपुरी को जोड़ने वाले सेक्शन की जांच शनिवार को की जाएगी, इसके बाद इसे पब्लिक के लिए खोला जा सकता है.
4. झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाई रेल पटरी, दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कुछ देर ठप्प रही ट्रेन सेवा
झारखंड में नक्सलियों ने सोमवार रात 10.44 बजे धनबाद-गया रेल मार्ग पर चौधरीबाध और चिंगड़ो रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी को विस्फोटक के जरिये उड़ा दिया. इससे दिल्ली-गया-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ देर के लिए रुकी रही. हालांकि, इस घटना में किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.
5. राहुल गांधी का आरोप- व्यापमं घोटाले में CM शिवराज के परिवार का हाथ
मध्य प्रदेश में सियासी पारा और ऊपर चढ़ चुका है. सोमवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बहुचर्चित व्यापमं घोटाले में सीएम शिवराज का हाथ होने का आरोप लगाया. वहीं, दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने दौरे के दूसरे दिन रैलियों में राहुल गांधी पर तंज पर तंज कसे.