Advertisement

इस्तांबुल आतंकी हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के शव भारत पहुंचे

31 दिसंबर की रात इस्तांबुल के सबसे लोकप्रिय रेइना नाइट क्लब में सैंटा क्लॉज की ड्रेस में दो बंदूकधारी घुसे और वहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां दागने लगे.

आतंकी हमले में मारे गए अबीस हसन रिजवी आतंकी हमले में मारे गए अबीस हसन रिजवी
लव रघुवंशी/BHASHA
  • मुंबई,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST

नए साल के जश्न के दौरान तुर्की के इस्तांबुल में एक नाइटक्लब में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के शव भारत पहुंच गए हैं. 'रोर' मूवी के प्रोड्यूसर अबीस रिजवी और फैशन डिजाइनर खुशी शाह की इस आतंकी हमले में मौत हो गई थी. हमले में कुल 39 लोग मारे गए थे. तुर्की एयरलाइंस के विमान में दोनों के शव मुंबई हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह 5 बजे उतरे. बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने हवाई अड्डे पर शव प्राप्त किए.

Advertisement

अंतिम संस्कार के लिए दोनों के शव को उनके घर भेजा जाएगा. खुशी गुजरात के वडोदरा की थीं, जबकि अबीस पूर्व राज्यसभा सांसद अख्तर रिजवी के बेटे थे. 31 दिसंबर की रात इस्तांबुल के सबसे लोकप्रिय रेइना नाइट क्लब में सैंटा क्लॉज की ड्रेस में दो बंदूकधारी घुसे और वहां नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर गोलियां दागने लगे.

हमले में भारतीय के मरने की खबर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी, 'तुर्की से मेरे पास एक बुरी खबर है, इस्तांबुल हमले में हमने दो भारतीय नागरिकों को खो दिया.'

क्लब में कम से कम 700 लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. इस हमले के बाद कई घबराये लोगों ने खुद को बचाने के लिए बॉसफोरस नदी में छलांग लगा दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement