Advertisement

आजतक के खुलासे के बाद इराक में लापता 39 भारतीयों के परिजन आ रहे हैं दिल्ली, सुषमा से मिलेंगे

इराक से लापता 39 भारतीयों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. इंडिया टुडे की टीम इन भारतीयों की तलाश में इराक के मोसुल पहुंची. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के बाद डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि इराक में गायब 39 भारतीयों के परिवार वाले अगले दो दिनों में दिल्ली आने वाले हैं. साथ ही भारत सरकार से सवाल करने वाले हैं.

अगले दो दिन में फिर दिल्ली आएंगे चिंतित परिजन अगले दो दिन में फिर दिल्ली आएंगे चिंतित परिजन
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

इराक से लापता 39 भारतीयों का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है. इंडिया टुडे की टीम इन भारतीयों की तलाश में इराक के मोसुल पहुंची पर उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के बाद डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बताया कि इराक में गायब 39 भारतीयों के परिवार वाले अगले दो दिनों में दिल्ली आने वाले हैं. साथ ही भारत सरकार से सवाल करने वाले हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को इराकी मंत्री आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज को कदम उठाना चाहिए और इराकी अधिकारियों से इसके बार में पूछना चाहिए. सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए. बता दें कि मनजीत सिंह जीके ने दो हफ्ते पहले जुलाई में परिवार वालों को लेकर मंत्रियों से मुलाकात की थी.

वहीं परिवार वाले सरकार के द्वारा दी हुई डिटेल पर उम्मीद जताऐ हुए थे कि अगवा भारतीय लौटकर आएंगे. इसके बाद इंडिया टुडे की टीम ने गायब भारतीयों की खोज में मोसुल का दौरा किया, लेकिन उनके जीवित होने के कोई संकेत नहीं मिले. बता दें कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा था कि गायब भारतीय इराक की किसी जेल में बंद हो सकते हैं.

यह भी पढ़े-ISIS से बचकर लौटे हरजीत ने किया था दावा- इराक में मारे जा चुके हैं 39 भारतीय

Advertisement

इंतजार कर रहे हैं परिजन

अगवा हुए भारतीयों के परिजनों को उम्मीद है कि उनके अपने आज नहीं तो कल लौट आएंगे. बगदादी के आंतिकियों ने जिन 40 लोगों को अगवा किया था उसमें अमृतसर के भोइवाल गांव के मनजिंदर भी थे. मनजिंदर की बहन गुरपिंदर कौर ने बताया कि वहां से बचकर आए हरजीत की बातों पर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा. उनका कहना है कि वो झूठ बोल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर वो बच कर आ सकता है तो और क्यों नहीं. बता दें कि उसके परिवार के लोग कुछ अच्छी खबर का इंतजार कर रहे है.

यह भी पढ़ें- मोसुल से आजतक की GROUND REPORT: IS ने उड़ा दी थी जेल, कहां हैं 39 भारतीय?

बचकर आए हरजीत

मोसुल से आतंकियों ने 80 लोगों का अपहरण किया था. इसमें 40 भारत के थे और 40 बांग्लादेशी. सबको बगदादी के आंतकी बदूश लेकर गए. हरिजीत भी उन्हीं 40 में से एक है. बता दें कि आतंकियों ने तीन साल पहले हरिजीत नाम के शक्स को छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें -अमेरिकी रक्षा मंत्री का दावा- अभी भी जिंदा है ISIS सरगना बगदादी

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement