Advertisement

स्कूल ने 50 साल पुरानी इमारत की मरम्मत के लिए मांगी मदद, सांसद सचिन ने दिए 76 लाख

स्‍कूल के निर्माण के लिए सचिन को पत्र लिखकर मदद मांगी गई थी. इसके बाद सचिन ने राशि जारी करा दी. 50 साल पुराने इस स्कूल की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी.

सचिन तेंदुलकर सचिन तेंदुलकर
लव रघुवंशी/इंद्रजीत कुंडू
  • वेस्ट मिदनापुर,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

महान क्रिकेटर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर ने एक बार फिर मिसाल कायम की है. सचिन तेंदुलकर ने सांसद कोष से स्कूल बनाने के लिए 76 लाख रुपये की मदद की है. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले से 45 किलोमीटर दूर गांव में स्कूल बनाने के लिए सचिन ने ये 76 लाख रुपये दिए हैं. सचिन ने सांसद विकास निधि से यह रकम जारी की है. सचिन राज्यसभा से सांसद है.

Advertisement

इस स्‍कूल के निर्माण के लिए सचिन को पत्र लिखकर मदद मांगी गई थी. इसके बाद सचिन ने राशि जारी करा दी. 50 साल पुराने इस स्कूल की इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी. हालात ये हैं कि स्कूल में क्लासेज चलाना खतरनाक हो गया है. यह स्कूल मिदनापुर जिले में नारायणगढ़ थाने के अंतर्गत आता है. स्कूल में कई लड़कियों सहित 900 से अधिक छात्र हैं. अधिकारियों ने पहले सहायता के लिए स्थानीय सांसद से संपर्क किया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

...तब निराश हो गए हेडमास्टर
हेडमास्‍टर उत्‍तमकुमार मोहंती ने सचिन को लाइब्ररी, लेबोरेट्री और लड़कियों के कमरे के लिए पत्र लिखा. मोहंती ने कहा कि मैंने धन के लिए बहुत से लोगों से आग्रह किया. और एक समय के बाद मैं निराश हो गया. यहां तक कि विकल्प के लिए मैंने इंटरनेट पर भी खोजा. मैंने सीखा कि कैसे राज्यसभा सांसद को फंड के लिए राजी किया जाता है. मुझे सचिन का पता मिला और मैंने उन्हें पत्र लिखा, साथ ही सारे डॉक्यूमेंट्स भी दिए. आश्वस्त होने के बाद उन्होंने हमारे स्कूल के लिए पैसा आवंटित किया.

Advertisement

सचिन ने पूरा किया वादा
मोहंती ने 2013 में सचिन को ये खत लिखा और करीब एक साल बाद सात अगस्त 2014 को तेंदुलकर ने उन्हें जवाब देकर मदद का वादा किया और सांसद निधि से 76,21,050 रुपए की रकम जारी कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement