Advertisement

वेतन दोगुना करने की मांग लेकर पहुंचे सांसद, PM मोदी ने कहा- खर्च में कमी लाइए

इस प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधि‍त्व लालगंज से बीजेपी सांसद नीलम सोनकर शास्त्री ने किया. उनके साथ महेश शर्मा, सावित्री बाई फुले, भोला सिंह, प्रियंका सिंह रावत, छोटे लाल, अंजू बाला भी थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

महंगाई के मार से परेशान 20 सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सभी सांसद निधि की राशि को बढ़ाने के मुद्दे पर पीएम से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान कुद सांसदों ने मोदी से सांसदों का वेतन बढ़ने की भी मांग रखी. तब लगे हाथ पीएम ने सांसदों को सलाह दी कि वह अपने खर्चों में कमी लाएं.

Advertisement

इस प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधि‍त्व लालगंज से बीजेपी सांसद नीलम सोनकर शास्त्री ने किया. उनके साथ महेश शर्मा, सावित्री बाई फुले, भोला सिंह, प्रियंका सिंह रावत, छोटे लाल, अंजू बाला भी थे.

सांसद निधि को 25 करोड़ करने की मांग
सांसदो ने पीएम मोदी को सांसद निधि को 5 करोड़ से बढ़ा कर 25 करोड़ करने के लिए एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें सभी दलों के लोकसभा और राज्यसभा के 255 सदस्यों के हस्ताक्षर हैं. प्रतिनिधि मंडल में शामिल और ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वाले ज्यादातर सांसद बीजेपी के थे.

पीएम मोदी ने समय की नजाकत देखते हुए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सांसद निधि बढ़ाने पर सरकार जरूर विचार करेगी. पीएम मोदी इस बात को जानते हैं कि अगर उन्होंने सांसदों के दबाव में उनका वेतन बढ़ा दिया तो इसका संदेश जनता के बीच अच्छा नहीं जाएगा. लिहाजा, वह जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाने वाले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement