Advertisement

आज से धोनी का ‘मिशन कश्मीर’, 15 दिन तक विक्टर फोर्स के साथ करेंगे ट्रेनिंग

लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी का मिशन कश्मीर आज से शुरू होने जा रहा है. धोनी दक्षिण कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे.

लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेंद्र सिंह धोनी लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेंद्र सिंह धोनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेंद्र सिंह धोनी का मिशन कश्मीर आज से शुरू होने जा रहा है. धोनी दक्षिण कश्मीर में विक्टर फोर्स के साथ 31 जुलाई से 15 अगस्त तक तैनात रहेंगे. 106 टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैरा) के हिस्सा महेंद्र सिंह धोनी अपनी ट्रेनिंग के दौरान गश्त, गार्ड और पोस्ट ड्यूटी करते नज़र आएंगे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी की पोस्टिंग दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा में हो रही है. अवंतीपोरा पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियों का हब रहा है, ऐसे में धोनी की पोस्टिंग एक अहम जगह हो रही है.

गौरतलब है कि धोनी टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं. इसी ट्रेनिंग का हिस्सा होने की वजह से उन्होंने BCCI को पहले ही लिख दिया था कि वह वेस्टइंडीज़ दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.

माही ने पहले ट्रेनिंग के लिए सेना से परमिशन मांगी थी, जिसके बाद सेना प्रमुख बिपिन रावत ने उन्हें इसकी मंजूरी दी और उनका विक्टर फोर्स के साथ ट्रेनिंग करना फाइनल हुआ. इससे पहले भी धोनी कई बार आर्मी कैंप, ट्रेनिंग का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन इतनी लंबी ट्रेनिंग और ऐसी जगह पर पोस्टिंग पहली बार ही हुई है, यही कारण है कि हर किसी की नज़र धोनी पर है.

Advertisement

लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) महेंद्र सिंह धोनी 2015 में क्वालिफाइड पैराट्रूपर बने थे, उसके बाद उन्होंने आगरा में ट्रेनिंग भी ली थी. जहां उन्होंने आर्मी के विमान से 5 बार पैराशूट के साथ छलांग लगाई थी. सेना के प्रति धोनी का प्यार किसी से छिपा नहीं है, वह पहले भी कई बार कह चुके हैं कि क्रिकेट के बाद वह सेना को भरपूर समय देना चाहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement