Advertisement

फिर खुलेगी 1984 की फाइल, कमलनाथ की बढ़ सकती है मुश्किल

सन 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 2015 में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दंगे से जुड़ी फाइलें फिर से खोलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ (फाइल फोटोः इंडिया टुडे) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ (फाइल फोटोः इंडिया टुडे)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

  • एसआईटी ने जारी की पब्लिक नोटिस, व्यक्तियों और संगठनों से जानकारी देने को कहा
  • शिअद नेता का दावा, रकाबगंज गुरुद्वारा मामले में दो गवाह गवाही देने को तैयार

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. सन 1984 के सिख दंगों की जांच के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 2015 में गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने दंगे से जुड़ी फाइलें फिर से खोलने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement

एसआईटी ने पब्लिक नोटिस जारी कर व्यक्तियों और संगठनों से कहा है कि यदि उनके पास दंगों से जुड़ी कोई जानकारी है तो वे एसआईटी पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं. एसआईटी की पब्लिक नोटिस के बाद शिरोमणी अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कमलनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

सिरसा ने गुरुद्वारा रकाबगंज में हुए दंगे को लेकर दावा किया है कि इस मामले के दो गवाह बयान देने के लिए तैयार हैं. सिरसा ने सोमवार को यह दावा किया कि दोनों गवाहों, ब्रिटेन में रह रहे संजय सूरी और पटना में रह रहे मुख्तियार सिंह से उन्होंने बात की है और गवाह किसी भी वक्त एसआईटी के सामने हाजिर होने के लिए तैयार हैं.

उन्होंने कहा है कि वह हमें गवाही की तय तारीख भी बताएंगे. सिरसा ने कहा कि दंगे में कमलनाथ के घर पर रुके पांच व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया था, जिन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया, लेकिन कमलनाथ का नाम एफआईआर में नहीं था.

Advertisement

सोनिया गांधी से की इस्तीफा मांगने की अपील

सिरसा ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ से इस्तीफा मांगने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी कमलनाथ से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए कहें. सिरसा ने कहा इससे सिखों को न्याय मिल सकेगा.

गौरतलब है कि कमलनाथ का नाम सिख दंगों से पहले भी जोड़ा जाता रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी भारतीय जनता पार्टी ने सिख दंगों को आधार बनाकर कमलनाथ को घेरने की पुरजोर कोशिश की थी. इन दंगों में 3325 लोग मारे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement