Advertisement

BSNL और MTNL के बिल्डिंग में लगी आग पर मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश

बीएसएनएल और एमटीएनएल की इमारतों में आग मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने सभी दफ्तरों में सुरक्षा के उचित नियामकों का गठन करें.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (IANS) केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

केंद्रीय सूचना-प्रौद्योगिकी और दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बीएसएनएल और एमटीएनएल की इमारतों में लगी आग मामले में उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल अपने सभी दफ्तरों में अग्निशमन के उचित नियामकों का गठन करें.

दरअसल सोमवार को बांद्रा के एमटीएनएल बिल्डिंग और कोलकाता के साल्ट लेक स्थित बीएसएनएल बिल्डिंग में आग लग गई थी. मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को लगी आग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बचाया. हालांकि एक दमकल कर्मी की धुएं में दम घुटने से तबीयत बिगड़ गई थी.

Advertisement

एमटीएनएल टेलीफोन एक्सचेंज भीड़भाड़ वाली व्यस्त एस.वी. रोड पर है. हादसे वाली जगह पर पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया था. पिछले दो दिनों में शहर में आगजनी की यह दूसरी घटना थी.

उधर लगभग एक हफ्ते पहले भी सेंट्रल कोलकाता होलसेल मार्केट की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. आग नंदराम मार्केट की 9वीं मंजिल पर लगी. छह फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. इसी मार्केट में लगभग एक दशक पहले भी बड़ी आग लगी थी. इसके बाद बिल्डिंग की मरम्मत के बाद दोबारा बिजनेस प्रतिष्ठानों के लिए खोल दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement