Advertisement

प्रिंस याकूब तुसी ने की राष्ट्रपति से अपील, बोले- मुझे कश्मीर में शांति दूत बनाएं

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा करने वाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने राष्ट्रपति से कश्मीर में शांति दूत बनाए जाने की अपील की है.

राष्ट्रपि से मिलते हुए प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी (फाइल फोटो-ANI) राष्ट्रपि से मिलते हुए प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी (फाइल फोटो-ANI)
aajtak.in
  • हैदराबाद,
  • 20 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

  • प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लिखा पत्र
  • राष्ट्रपति से जम्मू-कश्मीर में शांतिदूत बनाए जाने की अपील की है

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद केंद्र सरकार शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए तमाम कदम उठा रही है. इस बीच, मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर का वंशज होने का दावा करने वाले प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तुसी ने राष्ट्रपति से कश्मीर में शांति दूत बनाए जाने की अपील की है. याकूब ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर कश्मीर में शांतिदूत बनाए जाने की अपील की है.

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक याकूब ने कहा कि मैं पहले भी कश्मीर और नियंत्रण रेखा से लगे इलाके का दौरान कर चुका हु. वहां के लोगों से मिला हूं. वे लोग राज्य में शांति चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 10 अगस्त को एक पत्र लिखा था. मैंने उनसे अपील की है कि मुझे शांतिदूत बनाकर कश्मीर भेजा जाए ताकि मैं कश्मीर के लोगों से संपर्क कर सकता हूं और उन्हें स्थिति के बारे में बता सकता हूं.'

याकूब ने कहा, 'कश्मीर में लाखों मुगल लोग रहते हैं जब मैं कश्मीर दौरे पर गया था तो हजारों की संख्या में लोग मुझसे मिले थे. मैं राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहता हूं. मैं राष्ट्रपति के जवाब का इंतजार कर रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि मुझे शांति दूत बनाकर कश्मीर भेजा जाए.'

Advertisement

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में शांति व्यवस्था स्थापित किए जाने की कोशिश जारी है. करीब 15 दिनों के अंतराल पर 19 अगस्त को श्रीनगर में लगभग 200 स्कूलों को खोल दिया गया, लेकिन इस दौरान स्कूलों में कुछ ही विद्यार्थी नजर आए. अधिकांश स्कूलों में शिक्षक मौजूद थे, लेकिन आशंकित माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement