Advertisement

सलमान खुर्शीद के बयान पर नकवी का पलटवार, कहा-ये विकास की सुनामी है

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से हुई बातचीत में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसक घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है.

फाइल फोटो- मुख्तार अब्बास नकवी फाइल फोटो- मुख्तार अब्बास नकवी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने सलमान खुर्शीद के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुनामी वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत 'गुड गवर्नेंस' की सुनामी थी. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस अभी तक नकारात्मक राजनीति करती आई है, इसलिए देश की जनता ने कांग्रेस का 'अहंकार' तोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि 'नरेंद्र मोदी की सुनामी विकास की सुनामी है.'

Advertisement

बंगाल में संवैधानिक तंत्र फेल

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजतक से हुई बातचीत में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा घटनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि 'पश्चिम बंगाल में संवैधानिक मशीनरी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है. राज्य सरकार से अपराधियों और असामाजिक तत्वों को समर्थन मिल रहा है. अगर वे ऐसी घटनाओं पर काबू नहीं पाते हैं तो उन्हें सत्ता से हाथ धोना होगा.'

भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की याद लंबे वक्त के बाद आ रही है. कांग्रेस आज सरदार पटेल को याद कर रही है. हम उन सभी नेताओं के कार्यों को सुनहरे अक्षरों में जगह देंगे जिन्हें इतिहास के काले पन्नों में छिपा दिया गया है. नकवी ने भ्रष्टाचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब उनका वक्त आ गया है. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार में भ्रष्टाचारियों को समझना चाहिए कि अब उनका समय आ गया है.'

Advertisement

क्या था सलमान खुर्शीद का बयान?

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया. पीएम मोदी की सुनामी में सब कुछ बह गया. कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने 'मोदी सुनामी' को स्वीकार करते हुए कहा कि आज तो हम यही जानते हैं कि चुनाव हुआ और चुनाव में पीएम की लोकप्रियता इतनी थी कि उसके सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया लेकिन एक अच्छी बात है कि सुनामी आई, उसने सबकुछ बहा दिया, कम से कम हम जिंदा रहे और आपसे बात तो कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement