Advertisement

ममता के करीबी मुकुल रॉय छोड़ेंगे TMC, 6 साल के लिए पार्टी ने किया निष्कासित

तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल रॉय ने सोमवार को ऐलान किया कि वह दुर्गा पूजा के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगे. मुकुल रॉय इसी के साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. मुकुल रॉय के राज्यसभा का कार्यकाल 2018 में खत्म होगा.

ममता के करीबी मुकुल रॉय देंगे इस्तीफा ममता के करीबी मुकुल रॉय देंगे इस्तीफा
मनोज्ञा लोइवाल
  • कोलकाता,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

तृणमूल कांग्रेस सांसद मुकुल रॉय ने सोमवार को ऐलान किया कि वह दुर्गा पूजा के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे देंगे. मुकुल रॉय इसी के साथ ही पार्टी से भी इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने पार्टी की वर्किंग कमेटी से इस्तीफा दे दिया है. मुकुल रॉय के राज्यसभा का कार्यकाल 2018 में खत्म होगा.इस ऐलान के बाद टीएमसी ने भी मुकुल राय को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पार्टी नेता पार्था चटर्जी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

गौरतलब है कि मुकुल रॉय टीएमसी के बड़े नेता हैं और उनका पार्टी से इस्तीफा देना ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका हो सकता है. इस्तीफे का ऐलान के बाद मुकुल रॉय ने कहा कि वह दुर्गा पूजा के बाद इस बात से खुलासा करेंगे कि आखिर उन्होंने पार्टी क्यों छोड़ी.

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद मुकुल रॉय पार्टी में नंबर-2 की हैसियत रखते हैं. हालांकि शारदा चिटफंड घोटाले में रॉय का नाम आने और सीबीआई पूछताछ के बाद ममता-मुकुल के बीच लगातार अनबन की खबरें आती रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement