Advertisement

Mumbai News: शादी के लिए दबाव बना रही थी महिला, बहस के बाद टैक्सी ड्राइवर ने कर दी हत्या

मुंबई से सटे ठाणे जिले में एक टैक्सी ड्राइवर ने शादी के लिए दबाव बना रही महिला की हत्या कर दी. उसका क्षत-विक्षत शव कंबल में लिपटे हुए मिला था. पुलिस ने आरोपी 28 वर्षीय ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई में टैक्सी ड्राइवर ने महिला की हत्या कर दी. मुंबई में टैक्सी ड्राइवर ने महिला की हत्या कर दी.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

मुंबई से सटे ठाणे में एक महिला काफी दिनों से लापता थी. बीते 25 अप्रैल को उसका शव बरामद हुआ. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक टैक्सी ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टैक्सी ड्राइवर ने बताया कि महिला उससे शादी के लिए दबाव बना रही थी. 

पुलिस ने रविवार को बताया कि 27 वर्षीय महिला का क्षत-विक्षत शव 25 अप्रैल की सुबह नवी मुंबई के उरण इलाके में सूखे नाले में कंबल के साथ लिपटा हुआ पाया गया था. उरण पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर सतीश निकम ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ 302 (हत्या) सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.  

Advertisement

18 अप्रैल को घर से लापता हुई थी महिला

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इस मामले की जांच करते समय पुलिस को पता चला कि 18 अप्रैल को पड़ोसी मुंबई के मानकुर्द पुलिस स्टेशन इलाके से एक महिला के लापता होने की जानकारी मिली थी. उसके बाद जब वैरिफिकेशन किया गया तो उरण में मिला शव उसी लापता महिला का था. 

आगे की जांच से पता चला कि महिला मुंबई के नागपाड़ा के रहने वाले टैक्सी ड्राइवर से प्यार करती थी. अधिकारी ने कहा कि महिला उस पर शादी करने के लिए दबाव डाल रही थी लेकिन उसने इनकार कर दिया था जिससे उनके बीच विवाद हो गया था. 

महिला को अपनी गाड़ी से लेकर गया था आरोपी

18 अप्रैल की शाम को आरोपी शख्स महिला को मानखुर्द से लेकर गया और उसे ठाणे के कल्याण इलाके के खडावली अपनी कार से ले गया. अधिकारी ने कहा कि उसने कथित तौर पर 19 अप्रैल को लगभग 1 बजे उसकी हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने कहा कि आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिसे 29 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement