Advertisement

गांधी की हत्या, 1984, बाबरी विध्वंस और 2002 कभी न भूलें: ओवैसी

आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन में असदुद्दीन ओवैसी और शाहनवाज हुसैन के बीच तीखी बहस हुई. इस दौरान राम मंदिर, मुगल और मुसलमानों का मुद्दा गर्म रहा.

मुंबई मंथन में असदुद्दीन ओवैसी, शाहनवाज हुसैन (फोटो- India Today) मुंबई मंथन में असदुद्दीन ओवैसी, शाहनवाज हुसैन (फोटो- India Today)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आजतक के खास कार्यक्रम मुंबई मंथन के मंच से मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन के साथ चर्चा के दौरान ओवैसी ने कहा कि देश के इतिहास में चार ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिसे किसी को नहीं भूलाना चाहिए.

ओवैसी ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या, 1984 में दिल्ली की सड़कों पर सिखों की हत्या, बाबरी का विध्वंस और 2002 में गुजरात में जो भी हुआ उसे देश को कभी नहीं भूलना चाहिए. ओवैसी ने इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तीखा हमला बोला.

Advertisement

पीएम मोदी पर जमकर किया हमला

चर्चा के दौरान असदुद्दीन ओवेसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें देश में चल रही समस्याओं का जिम्मेदार बताया. ओवैसी ने कहा कि ये वो नरेंद्र मोदी है जिसकी नाक के नीचे गुजरात में 3000 लोग मरे, ये नरेंद्र मोदी है जिन्होंने गुजरात की सड़कों को खून से लाल कर दिया, ये वो मोदी है जिसने एनकाउंटर के नाम पर लोगों को मरवा दिया.

ओवैसी ने कहा कि मोदी ही राफेल डील के बारे में जिम्मेदार हैं, मोदी ही पेट्रोल, डीजल, डॉलर, अखलाक, जुनैद, मॉब लिंचिंग. देश में जो भी खराब है उसके लिए नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार हैं.    

शाहनवाज हुसैन का पलटवार

असदुद्दीन ओवैसी के इन आरोपों पर शाहनवाज हुसैन ने भी पलटवार किया. शाहनवाज ने चर्च के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाया कि मलियाना, मेरठ और भागलपुर में जो दंगे हुए उसमें कांग्रेस की सरकारों ने मुसलमानों पर अत्याचार किया उसके बावजूद भी ओवैसी कांग्रेस के साथ ही खड़े हैं.

Advertisement

शाहनवाज ने कहा कि ओवैसी वकील हैं और मुसलमानों के हक की बात करते हैं. लेकिन उन मुसलमानों के लिए उन्होंने कभी भी आवाज नहीं उठाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement