Advertisement

राजनीति में पैर जमीन पर रहने चाहिए, मेरे पास PM बनने के लिए नंबर नहीं: पवार

शरद पवार ने कहा कि वो 2019 में पीएम के दावेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे पास नंबर ही नहीं है तो हम ऐसे सपने नहीं देखते हैं. राजनीति में हमेशा पैर जमीन पर होने चाहिए.

मुंबई मंथन में शरद पवार (फोटो-aajtak) मुंबई मंथन में शरद पवार (फोटो-aajtak)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने आजतक के मुंबई मंथन कार्यक्रम कहा कि 2019 में परिवर्तन होने जा रहा है. पीएम बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नंबर के बगैर प्रधानमंत्री बनने का सपना नहीं देखना चाहिए. राजनीति में पैर जमीन पर रहने चाहिए. पीएम बनने के लिए हमारे पास नंबर नहीं है.

पवार ने कहा, विपक्ष दलों के नेताओं से निश्चित हमारे संबंध अच्छे हैं. इन सभी दलों को एक साथ एक मंच पर लाने की हमारी कोशिश रहेगी. उन्होंने कहा कि 2019 में हर राज्य में अलग-अलग स्तर से गठबंधन होगा. इसके बाद सभी दल तय करेंगे. उन्होंने कहा कि हम ज्यादा सीटों पर लड़ने वाले नहीं है. महाराष्ट्री की आधी सीटों पर और कुछ दो चार सीटें दूसरे राज्यों में. ऐसे में जब हमारे पास नंबर ही नहीं हैं तो फिर हम ऐसे सपने नहीं देखते हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि राजनीति में पैर हमारे पास जमीन पर होने चाहिए तभी आप 50 साल राजनीति करते हैं. हवा में मेरे पैर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि देवगौड़ा और गुजराल को पीएम बनाने में हमारी भूमिका है.

पीएम के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2004 में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बनेंगे, ये कौन कह सकता था. ठीक उसी तरह फिर कोई भी बन सकता है. किसी का नाम नहीं लिया जा सकता.

पवार ने कहा कि 2019 में केंद्र और राज्य में होने वाले चुनाव में कौन चुनाव जीतेगा, इस सवाल पर पवार ने कहा कि आज जिनके हाथ में हुकूमत है, अगले साल वे सत्ता में नहीं रहेंगे. केंद्र और राज्य दोनों जगह परिवर्तन होगा.

क्या शरद पवार गठबंधन का नेतृत्व करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी दलों को साथ लेकर मैं एक मंच पर लाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि सभी को साथ लेकर कोई भी सरकार बना सकता है. हर राज्य में हम स्टेट लेवर पर गठबंधन करने की कोशिश करेंगे. जो चुनकर आएगा, फिर उनके साथ केंद्र के बारे में सोचेंगे.

Advertisement

चिदंबरम के राहुल गांधी को पीएम के तौर पर नहीं प्रोजेक्ट करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैक्ट है. कांग्रेस किसी एक व्यक्ति को पीएम बनाने पर जोर नहीं दे रही. कांग्रेस बस परिवर्तन चाहती है. राहुल गांधी पर उन्होंने कहा कि आज देश की जो राजनीतिक स्थिति है, उसमें किसी के खिलाफ किसी को प्रोजेक्ट कर चुनाव जीतने की स्थिति नहीं है.

कांग्रेस कमजोर कड़ी है, इस सवाल पर उन्होंने कहा ऐसा मुझे नहीं लगता. हर राज्य में हम गठबंधन की कोशिश करेंगे. उसमें कांग्रेस की भी जरूरत होगी. कांग्रेस का रोल हर राज्य में होगा. उसे नजरअंदाज नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सपा और बसपा मिलकर लड़ेंगे. इसके रिजल्ट अच्छे आएंगे. मैं सभी राज्यों में गठबंधन चाहता हूं. लेकिन आम चुनाव में गठबंधन नहीं हो सकता, क्योंकि हर राज्य में गठबंधन की स्थिति अलग है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement