Advertisement

एक लेग स्पिनर का दामाद हूं, इसलिए मेरा विकेट गिरा: पवार

शरद पवार ने आजतक के विशेष कार्यक्रम मुंबई मंथन में कई राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ क्रिकेट पर भी जवाब दिया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि वे एक स्पिनर के दामाद हैं, इसलिए उनका विकेट गिर गया.

मुंबई मंथन में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार. मुंबई मंथन में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार.
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

आजतक के विशेष कार्यक्रम ‘मुंबई मंथन’ में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ कुछ अन्य मुद्दों पर हंसते हुए भी जवाब दिए. कार्यक्रम में राजदीप सरदेसाई ने पवार से क्रिकेट पर कुछ सवाल किए. इसी दौरान शरद पवार ने राजदीप से कहा कि आप कहते हैं कि आप गुगली अच्छी डालते हैं. आप एक क्रिकेटर के लड़के हैं. आपके पिता की गुगली ज्यादा बेहतर होती है.

Advertisement

इसी दौरान राजदीप ने एक राज से पर्दा हटाते हुए कहा कि कम लोगों को पता है कि पवार एक टेस्ट क्रिकेटर के सन इन लॉ यानि दामाद हैं. राजदीप ने बताया कि पवार की पत्नी के पिता सादु शिंदे भारत के लिए टेस्ट मैच खेल चुके हैं. वो बेहतरीन लेग स्पिनर थे. वे गुगली डालते थे. इस पर फौरन पवार ने मजाकिया अंदाज में कहा कि इसीलिए मेरी विकेट गई.

शरद पवार आईसीसी चेयरमैन भी रह चुके हैं. लिहाजा, तमाम राजनीतिक मुद्दों के साथ-साथ उनसे क्रिकेट पर भी सवाल किए गए. उनसे जब सवाल किया गया कि आज क्रिकेट को भी कोर्ट ने टेकओवर कर लिया है. इस पर उन्होंने कहा कि ये नहीं होना चाहिए. ये बिलकुल गलत है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पवार ने कहा कि ये देश की सबसे अच्छी एसोसिएशन थी.

Advertisement

पवार ने कहा कि वहां कोर्ट ने दो रिटायर्ड ऑफिसर्स को अप्वॉइंट किया. मुझे लगा कि ये कुछ करेंगे. लेकिन मैंने कल ही रिपोर्ट मांगी तो मुझे कुछ नहीं मिला. पवार ने बताया कि दोनों अधिकारी रोज ऑफिस जाते और 15-20 मिनट रुकते. दोनों को रोज का एक लाख रुपये मिलता था. जब तक के लिए वे अप्वाइंट किए गए थे, तब तक वे एक भी दिन अब्सेंट नहीं रहे. पवार ने तंज कसते हुए कहा कि जब उनका समय खत्म हो गया तो मुझे लगता है कि वे दुखी होंगे. मैं ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement