Advertisement

शाहीन बाग आ रहीं मुनव्वर राना की बेटियां, CAA के विरोध में बुलंद करेंगी आवाज

मुन्नवर राना की बेटियों सुमैया और फौजिया ने शरजील इमाम के विवादित वीडियो की निंदा की. उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत को तोड़ने की बात करता है तो वो गुनाह है, हम हिंदुस्तान को जोड़ने के की बात करते हैं.

मशहूर शायर मुन्नवर राना (फाइल फोटो) मशहूर शायर मुन्नवर राना (फाइल फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

  • शाहीन बाग जाएंगी मुन्नवर राना की बेटियां
  • CAA के खिलाफ प्रदर्शन में होगीं शामिल

शायर मुनव्वर राना की दोनों बेटियां आज शाहीन बाग आएंगी और CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करेंगी. शायर मुनव्वर राना की दोनों बेटियां दिल्ली में हैं. दोनों बेटियां जामिया के अलावा कई और जगहों में प्रदर्शनकारियों का हौसला बढ़ाने जाएंगी.

कुछ ही दिन पहले मुनव्वर राना की बेटियां सुमैया और फौजिया ने लखनऊ के घंटाघर में CAA के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल थीं. इस प्रदर्शन में शामिल होने पर लखनऊ पुलिस ने मशहूर शायर मुनव्वर राना की दोनों बेटियों के खिलाफ भी शामिल केस दर्ज किया था.

Advertisement

आजतक से बातचीत में मुनव्वर राना की बेटियों ने कहा कि शाहीन बाग से पूरा मुल्क प्रभावित है, हम लोग उनका समर्थन करने आए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए पीएम नहीं आए, गृह मंत्री नहीं आए, यूपी में सीएम भी नहीं आए. लेकिन प्रदर्शनकारियों के समर्थन में हम बहनें आई हैं.

बस मुसलमानों को छोड़ दिए

पढ़ें: शाहीन बाग में 'करंट' पर पीके का अमित शाह को जवाब, ‘जोर का झटका धीरे से ही लगना चाहिए’

उनसे जब पूछा गया कि CAA से भारत के मुसलमानों का कोई लेना देना नहीं है, ये नागरिकता लेने का नहीं, बल्कि देने का कानून है तो उन्होंने कहा कि मोदी जी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, उन्होंने बस मुसलमानों को ही छोड़ दिया. सबको शामिल किया, मुसलमानों को छोड़ दिया, पीएम चाहते हैं कि इस मुल्क से मुसलमानों को कोई लेना देना न हो.

Advertisement

विवादित वीडियो पर कार्रवाई हो

जेएनयू छात्र शरजील के विवादित वीडियो पर सुमैया और फौजिया ने कहा कि अगर उसने ऐसा कहा तो वे इसका बिल्कुल समर्थन नहीं करती हैं, इसकी निंदा करती हैं, इस पर एक्शन लेना चाहिए, लेकिन सरकार को वीडियो की जांच भी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई भारत को तोड़ने की बात करता है तो वो गुनाह है, हम हिंदुस्तान को जोड़ने के की बात करते हैं.

पढ़ें: लखनऊ के घंटाघर पर मना गणतंत्र का जश्न, महिलाओं-बच्चों ने फहराया तिरंगा 

शाहीन बाग प्रदर्शन की वजह से लोगों को हो रही परेशानी पर सुमैया और फौजिया की राय थी कि वे समझ सकती हैं कि इस धरने से परेशानी हो रही है, लेकिन CAA-NRC से मुल्क के लोगों को जो परेशानी होगी वो बड़ी है.

पीएफआई से फंडिंग का सवाल नहीं

CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को पीएफआई से मिल रही कथित फंडिंग के सवाल पर मुनव्वर राना की बेटियों ने कहा कि जब से हमने CAA के खिलाफ विरोध करना शुरू किया. सरकार की तरफ से तरह-तरह के दबाव बनाए गए. पुलिस से दवाब बनवाए गए, तरह-तरह के पेंच फंसाए गए. पीएफआई की फंडिंग का सवाल ही नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement