Advertisement

Delhi Crime: ताबड़तोड़ फायरिंग कर रेस्तरां मालिक की हत्या, बाइक पर आए थे 3 बदमाश

उस्मानपुर दूसरा पुस्ता स्थित में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक संजय का इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.

गोलियों से भूनकर युवक की हत्या गोलियों से भूनकर युवक की हत्या
इसरार अहमद
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर दूसरा पुस्ता स्थित में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक की पहचान संजय नाम के युवक के तौर पर हुई है. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. मृतक संजय (32) के सिर, पेट, कंधे व कोहनी में गोली मारी गई. बदमाशों ने 7 गोलियां दागी थीं.

Advertisement

बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. मृतक संजय का इलाके में रहने वाले कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक खुद एक व्यक्ति की हत्या करने के मामले में आरोपी था. संजय का परिवार न्यू उस्मानपुर पहला पुश्ता गली नंबर दो ए-ब्लाक में रहता है. 

रेस्तरां मालिक की गोलियों से भूनकर हत्या

मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे रेस्तरां बंद कर वह बाइक से घर के लिए निकला था. रात 12:05 बजे मृतक के दोस्त ने उसके भाई को फोन पर जानकारी दी कि उस्मानपुर दूसरे पुश्ते की सर्विस रोड पर हनुमान मंदिर वाली गली के पास किसी ने संजय को गोली मार दी है. तुरंत ही वो वहां पहुंचे और देखा कि संजय खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है. उसे उठाकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषत कर दिया. 

Advertisement

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस ने बताया कि संजय के सिर, दाएं कंधे, दायीं कोहनी और पेट में गोली लगी थी. मौके से सात खोखे, एक कारतूस बरामद मिला. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि साल 2010 में पड़ोसी रविंद्र की हत्या के मामले में संजय समेत चार लोग आरोपी थे.  मृतक संजय के परिवार में पत्नी अर्चना, बेटी, बेटा, दो भाई व अन्य सदस्य हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें, 25 मार्च को यासीन नाम के युवक ने मुस्तकीम के सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतारा था.  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement