Advertisement

तलाशी से पहले ही राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा ने स्वीकारी जमीन के नीचे कंकाल होने की बात

कहा जाता है कि गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बोलने वालों को मारकर उनके शवों को डेरा सच्चा सौदा परिसर के अंदर ही जमीन में दफना दिया जाता था. हरियाणा पुलिस ने करीब 20 JCB मशीनों से डेरे के अंदर खुदाई शुरू करवा दी है. पुलिस डेरे के अंदर संदिग्ध जगहों की खुदाई करवाकर इन आरोपों की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

गुरमीत राम रहीम गुरमीत राम रहीम
आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

दुष्कर्म के जघन्य अपराध में जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम सिंह के कुकर्म एक-एक कर सामने आ रहे हैं. डेरा सच्चा सौदा आश्रम में राम रहीम के कई राज दफन हैं, जिन से आज परदा उठेगा. 5000 जवान सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय के अंदर सर्च के लिए तैनात हैं. हाईकोर्ट द्वारा नियुक्त जज की देखरेख में डेरा मुख्यालय में सर्च जारी है. उम्मीद है इस सर्च ऑपरेशन में कई राज खुलेंगे.

Advertisement

अदालत के आदेश पर राम रहीम के हरियाणा में सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. हाई कोर्ट के पूर्व जज एके पवार कई बड़े अधिकारियों के साथ आश्रम पहुंच हैं और सर्च जारी है. इस दौरान पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की जा रही है. लेकिन इससे पहले ही डेरा ने जमीन के नीचे कंकाल होने की बात स्वीकार कर ली है. खुदाई के लिए 20 जेसीबी मशीने मंगाईं गई हैं.

डेरे में दबी हैं लाशें

डेरे में मारकर दबा दिए गए लोगों की अस्थियां मिलने की आशंका के बीच डेरा के अखबार 'सच कहूं' ने इस पर सफाई पेश करने की कोशिश की है. हालांकि इस कोशिश में अखबार ने स्वीकार कर लिया है कि डेरे में लाशें दबी हैं .

कहा जाता है कि गुरमीत राम रहीम के खिलाफ बोलने वालों को मारकर उनके शवों को डेरा सच्चा सौदा परिसर के अंदर ही जमीन में दफना दिया जाता था. हरियाणा पुलिस ने करीब 20 JCB मशीनों से डेरे के अंदर खुदाई शुरू करवा दी है. पुलिस डेरे के अंदर संदिग्ध जगहों की खुदाई करवाकर इन आरोपों की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement

इसी वजह से डेरा सच्चा सौदा के अखबार ने सफाई दी है कि डेरा परिसर में खुदाई के दौरान दबी हुई हड्डियां और अस्थियां मिल सकती हैं, क्योंकि गुरमीत राम रहीम अपने अनुयायियों को अस्थियों को नदियों में बहाने से रोका करता था और कहा करता था कि अस्थियों का विसर्जन करने से प्रदूषण फैलता है और नदियों में गंदगी होती है.

सामान्य मृत्यु पर दफनाने की जगह थी निर्धारित

अखबार का कहना है कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी डेरा परिसर में एक निर्धारित जगह पर अस्थियों को जमीन में दबा दिया करते थे.

डेरा सच्चा सौदा के पूर्व सेवादार और एक समय गुरमीत राम रहीम के बेहद करीब रहे गुरदास सिंह ने हालांकि बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अब डेरा सच्चा सौदा को पता लग चुका है कि जल्द ही उनका यह सच भी दुनिया के सामने होगा. गुरदास ने कहा, "डेरे से गायब हो चुके कई लोगों के शव डेरे के प्रांगण में ही दबा दिए गए थे और पुलिस जब जेसीबी मशीनों से खुदाई करेगी तो इस दौरान उनकी हड्डियां और अस्थियां मिल सकती हैं."

इसी वजह से सच कहूं अखबार के माध्यम से डेरा सच्चा सौदा पहले ही इस पर पर अपनी सफाई देने पर लगा है.

Advertisement

गुरदास सिंह ने कहा, "डेरे में अस्थियों को जमीन में दबाने के लिए एक जगह जरूर थी, लेकिन वो डेरा परिसर से काफी दूर जाकर एक जगह बनाई गई थी और बकायदा वहां पर बोर्ड भी लगाया गया था. लेकिन डेरा परिसर के अंदर जहां पर लोगों के शव दबे होने की आशंका है वहां पर इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी. अगर उस जगह से नर कंकाल, हड्डियां और अस्थियां मिलती हैं तो इससे साफ है कि लोगों की हत्या कर वहां दफना दिया गया था. डेरा परिसर में इस तरह का कोई स्थान निर्धारित नहीं था और ना ही कोई बोर्ड लगाया गया था.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement