Advertisement

मुर्शिदाबाद: उज्ज्वला योजना भ्रष्टाचार के मामले में BJP नेता गिरफ्तार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोलकाता पुलिस ने मुर्शिदाबाद में बीजेपी के एक नेता को गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले के बीजेपी महासचिव सौमेन मंडल को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (सांकेतिक तस्वीर) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (सांकेतिक तस्वीर)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कथित भ्रष्टाचार को लेकर कोलकाता पुलिस ने मुर्शिदाबाद में बीजेपी के एक नेता को गिरफ्तार किया है. मुर्शिदाबाद जिले के बीजेपी महासचिव सौमेन मंडल को पुलिस ने अरेस्ट किया है.

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कथित भ्रष्टाचार के मामले में मुर्शिदाबाद जिले के बीजेपी महासचिव सौमेन मंडल को आईपीसी की धारा 120 बी/420/409 के तहत गिरफ्तार किया गया है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी के कई नेता उज्जवला योजना घोटाले में शामिल हैं. जिसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की है.

Advertisement

क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

गरीब भी गैस चूल्हे पर खाना बना सकें, इस मकसद से मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना लागू की. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले उन परिवारों के लिए मददगार साबित हुई है, जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं था और उन्हें खाना बनाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था. योजना के तहत गरीब परिवारों को एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बीपीएल राशन कार्ड धारकों को मुफ्त में सिलेंडर दिया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement